नजीबाबाद एसडीएम के ड्राईवर राधेश्याम की अवैध वसूली की ऑडियो हुई वायरल, एसडीम ने तत्काल प्रभाव से हटाया, जांच प्रारंभ

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद। नजीबाबाद एसडीएम के ड्राइवर राधेश्याम का खनन माफियाओं से अवैध वसूली का ऑडियो वायरल होने से राजस्व विभाग व नगर में हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी नजीबाबाद ने मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल प्रभाव से उसको अपने यहां से हटा दिया और जांच प्रारंभ कर दी।नजीबाबाद एसडीएम के ड्राइवर राधेश्याम का खनन माफियाओं से गाड़ी की एंट्री कराने को लेकर 9,500/ ₹ प्रतिमाह वसूलने का ऑडियो वायरल होने के बाद राजस्व कर्मियों व नगर में हड़कंप मच गया।एसडीएम नजीबाबाद का ड्राईवर राधेश्याम खनन माफियाओं की गाड़ी एंट्री कराने को लेकर प्रतिमाह लाखों रुपए की अवैध वसूली करता है। इस बात के प्रमाण में एक ऑडियो नगर में वायरल हो रहा है।उक्त ऑडियो में एक व्यक्ति एसडीएम के ड्राइवर राधेश्याम से कह रहा है की वह तहसीलदार और पटवारी के भी पैसे दिलाएगा।जिसके जवाब में वह कहता है कि हां उनके भी दिला देना, अपने भी दे देना और अपने साथी के भी दिला देना।जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादोन ने जिले की कमान पूरी ईमानदारी के साथ संभाली हुई है। दोनो ही भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ है। इसके बावजूद निचले क्रम के कुछ भ्रष्ट लोग अपनी आदतों से बाज आने का नाम नही ले रहे है। यह लोग अपने लिए तो वसूली करते ही हैं अधिकारियों को बदनाम कर उनके नाम पर भी वसूली करते हैं। जिससे जनता के मन में ईमानदार अधिकारियों के प्रति भी दोहरा व्यक्तित्व होने की छवि बनती है।ऑडियो में सुना जा सकता है की कैसे एसडीएम का ड्राइवर राधेश्याम खनन माफियाओ का नाम लेकर उनकी गाड़ी एंट्री करने के नाम पर कीमत लगाता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं ड्राईवर आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल करके व अधिकारियों का डर दिखाकर खनन माफियाओं से अवैध वसूली करने की बात कर रहा है। विशेष बात यह है कि इससे पहले एक वर्ष पूर्व भी गाड़ियों की एंट्री की अवैध वसूली के मामले में ड्राइवर राधेश्याम को हटा दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी अपनी गलती से सबक ना लेकर ड्राइवर अधिकारियों का डर दिखाकर अवैध वसूली करने में लगा हुआ है।एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से हटायाउप जिलाधिकारी नजीबाबाद ने उत्तर प्रदेश शासन के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करते हुए ड्राइवर की ऑडियो के बारे में जानकारी मिलते ही तत्काल प्रभाव से अपने यहां से हटा दिया और उसके विरुद्ध जांच प्रारंभ कर दी। इस संबंध में हमारे जिला प्रभारी संजय जैन द्वारा जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार से किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जा सकता। मैंने ऑडियो के संज्ञान में आते की इसे अपने यहां से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और उसके विरुद्ध जांच प्रारंभ कर दी है। जांच में दोषी पाए जाने पर उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी के इस कदम की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें