औरैया : निकाय चुनाव जीतने पर “AAP” करेगी हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ

औरैया संवाददाता।आम आमदी पार्टी के जिला अध्यक्ष धरवेन्द्र सिंह कुशवाह ने प्रेसवार्ता में कहा कि आप निकाय चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी विजयी होता है तो हम हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ करेंगे साथ ही शहर मे सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव का मुख्य मुद्दा साफ़ सफ़ाई का होता है जिसे झाड़ू वाले ही कर सकते है। हमारा चुनाव चिन्ह ही झाड़ू है इसलिए हमे पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता अरविंद केजरीवाल के कार्यों से अत्यधिक प्रभावित है और यही कारण है कि दिल्ली की जनता ने तीन बार अरविंद केजरीवाल को चुना क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल का शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, यातायात, बिजली-पानी का मॉडल पसंद आया और इन्हीं मुद्दों पर जनता ने पंजाब की कमान भी आम आदमी पार्टी को सौंप दी।

15 दिनों तक आप चलाएगी सदस्यता अभियान, वार्डों में अध्यक्ष और कमेटियों का किया जाएगा गठन

जिला प्रभारी डॉ शिव प्रताप सिंह राजपूत ने कहा उत्तर प्रदेश के 763 नगर निकायों में से 633 नगर निकायों में आम आदमी पार्टी अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं जिनमे हमारे जिले औरैया मे नगर पालिका 25 वार्ड प्रभारी, नगर पंचायतो में 1 सैकड़ा से ऊपर वार्ड प्रभारी बनाए जा चुके हैं स जिसमे दिबियापुर नगर पंचायत से आचार्य सुभाष चन्द्र यादव जी को नगर पालिका औरैया से त्रिवेंद्र शर्मा अटसू नगर पंचायत से महासचिव सौरभ कुमार को अछल्दा से आलोक दोहरे फफूंद से सुनीता दोहरे अजीतमल बाबरपुर से शिवेंद्र सिंह सेंगर को और बिधूना से अंकित वर्मा को निकाय चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

आज के कार्यक्रम में जिला महासचिव सौरभ कुमार कोषाध्यक्ष दुष्यंत सिंह, यूथ जिला अध्यक्ष अन्नू पाल, छात्र संघ अध्यक्ष जगजीवन राजपूत, एससी एसटी महासचिव ललित मोहन देव, आचार्य सुभाष चंद्र यादव, जिला सचिव कुलदीप पाल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेश चंद्र पांडेय व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष त्रिवेंद्र शर्मा, राघवेंद्र अवस्थी, संजू सिंह, अवनीश यादव, प्रभु दयाल,महेंद्र सिंह और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें