औरैया : अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चालक घायल

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर जलूपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक चालक-परिचालक सहित ट्रैक्टर का चालक घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक को मृत घोषित कर दिया। साथ ही ट्रक के चालक व परिचालक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत हालत के चलते मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरादगंज निवासी राजू पुत्र राम प्रकाश अपने गांव के रहने वाले अनुराग शुक्ला का ट्रैक्टर चलाता था। मंगलवार की सुबह वह जलूपुर के पास ट्रैक्टर-ट्राली ले जाकर खेत से मूंग लादने गया था। वह सड़क के किनारे खड़े होकर मजदूरों का इंतजार कर रहा था।

ट्रैक्टर चालक की मौत, ट्रक ड्राइवर-कंडक्टर की हालत गंभीर

उधर राजस्थान के भीलवाड़ा के शाहपुरा के रहने वाले सगे भाई पप्पू जाट व राजू जाट पुत्रगण गोपाल जाट बनारस के रैनीकोट से कोयला लादकर ट्रक लेकर चित्तौड़गढ़ राजस्थान जा रहे थे। जैसे ही वह जलूपुर के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराया। जिसमें तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गये। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक राजू को मृत घोषित कर दिया। जबकि ट्रक चालक और परिचालक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया। वहीं ट्रैक्टर चालक की मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें