औरैया : बिना परमिट दौड़ रहे ऑटो हुए सीज, नहीं आ रहे अपनी आदतो से बाज

औरैया। अजीतमल क्षेत्र में गुरुवार को पीटीओ के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान देख ऑटो चालक कार्रवाई से बचने के लिये गलियों में भाग खड़े हुए। वहीं बिना परमिट के चल रहे ऑटो को सीज कर कोतवाली में खड़ा कर दिया गया। गौरतलब हो कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में बाबरपुर तिराहे पर ऑटो का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके चलते लोगों को निकलने में दिक्कत होती है। सड़क पर बेतरतीब ऑटो खड़े होने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।

यदि कोई व्यक्ति इन ऑटो चालकों से साइड भी मांगता है यह ऑटो चालक कर राहगीरों से बदसलूकी कर झगड़ने को तैयार रहते है।जाम में कभी-कभी एम्बुलेंस भी फंस जाती है। गुरुवार को यात्रीकर अधिकारी रेहाना बानो ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। ऑटो चालक अपने-अपने ऑटो लेकर भाग खड़े हुए। चेकिंग के दौरान बिना परमिट के दौड़ रही ऑटो को सीज कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पीटीओ रेहाना बानो ने बताया कि इटावा नम्बर के ऑटो बिना परमिट के दौड़ रहे थे। जिनको सीज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें