औरैया : BJP सरकार छोटे जिलों में स्थापित करेगी उद्योग, बेरोजगारों को मिलेगी अब नौकरी

औरैया जिले के प्रभारी प्रदेश के मत्स्य मंत्री, डॉ संजय कुमार निषाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधुओं व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि भारत एवं प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए आप लोगों के सहयोग से कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होने कहा कि इसी का परिणाम है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश में उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित कर रही है, जिसका परिणाम है कि प्रदेश में देश तथा विदेश के उद्यमियों द्वारा 18645 एमओयू से प्रदेश को 32 लाख 92 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिला है, इसी क्रम जनपद को जनपद के उद्यमियों द्वारा 2598 करोड़ का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के साथ-साथ बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध होंगे और जनपद विकास की राह पर तेजी से चल पड़ेगा।

जिले के प्रभारी मन्त्री ने व्यापारियों के साथ बैठक कर दी ग्लोबल समिट की जानकारी

उन्होंने जनपद के उद्यमियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग अधिक से अधिक रोजगार पैदा करें जिससे जनपद के युवाओं को जनपद में ही रोजगार मिले और उन्हें इधर-उधर न भटकना पड़े। मंत्री निसाद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकारें प्रदेश के छोटे क्षेत्रों में भी उद्योग स्थापित कराना चाहती हैं इसलिए प्रत्येक जनपद से प्रस्ताव मांगे गए, जिससे उद्योगों की स्थापना के उपरांत प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के साथ-साथ देश के अन्य बेरोजगारों को हमारा प्रदेश रोजगार देने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए सुरक्षा और सहयोग की आवश्यकता होती है जिसके लिए प्रदेश सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ कर रही है और जरूरतमंद उद्यमियों को ऋण भी उपलब्ध करा रही है इससे उद्यमियों में विश्वास बढ़ा है और वह अपने उद्योगों की स्थापना के लिए आगे आए हैं।

मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वह आईटीआई पॉलिटेक्निक के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाएं जिससे स्थानीय लोग मैन पावर ट्रेनिंग के उपरांत कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि जनपद आवागमन के माध्यम से हर तरफ जुड़ा है इसलिए यहां के उत्पादों को किसी भी क्षेत्रों में आसानी से ले जाकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने उद्यमियों से अपेक्षा की कि वह अपने उद्यम क्षेत्र में प्रेस आदि को बुलाकर अवगत कराएं जिससे स्थापित उद्योग के संबंध में अधिकाधिक प्रचार प्रसार हो और समस्याओं की भी जानकारी उच्च स्तर तक पहुंच सके ताकि उनका निराकरण संभव हो।

मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का हार्ट (दिल) है यहां अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हों जिससे देश व प्रदेश की विकास दर तेजी से बढ़ सके। उन्होंने कहा कि विधान सभा सत्र प्रारंभ होने से पूर्व सभी जनपदों से उद्यमियों के सुझाव एवं समस्याओं की जानकारी चाही गई है इसी क्रम में सभी जनपदों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उद्यमियों के साथ बैठक कर सुझाव और समस्याएं ली जा रही है जिससे निराकरण के लिए आवश्यकतानुसार नियम के तहत कार्य किया जाएगा जिससे सभी स्थानों पर एक साथ एक रूप में कार्य हो और उद्योग जगत में क्रांति आये।

मंत्री ने उक्त अवसर पर जनपद की पूर्व घोषित औद्योगिक प्लास्टिक सिटी में मूलभूत सुविधाएं यूपीसीडा द्वारा उपलब्ध न कराए जाने की जानकारी पर अप्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इसके संबंध में सदन को अवगत कराया जाएगा जिससे लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो और उद्यमियों को शीघ्र अतिशीघ्र सुविधाएं मुहैया हो सके। बैठक में उद्यमी राघव मिश्रा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक सिटी का नाम बदलकर अटल औद्योगिक पार्क किए जाने का प्रस्ताव रखा गया और बताया गया कि पूर्व में इस क्षेत्र में प्लास्टिक कार्य प्रस्तावित होने के कारण प्लास्टिक सिटी नाम दिया गया था परंतु अब प्लास्टिक के अतिरिक्त अन्य उद्योग भी स्थापित रखे जा सकते हैं इसलिए इसका नाम अटल औद्योगिक पार्क उचित होगा, जिस पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया की इस मुद्दे को सदन में रखेंगे और हर संभव प्रयास करके नाम परिवर्तित कराएंगे।

माननीय मंत्री जी ने उपायुक्त उद्योग, पर्यटन, विद्युत, लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं और कार्य कराया जाना शेष है उसे गंभीरता से लेते हुए कार्य पूर्ण कराएं जिससे उद्यमि अपने उद्योग स्थापित कर सकें जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त हो और जनपद विकास की राह में दौड़ना प्रारंभ कर सके।

इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने उद्योग विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद पोषण सहायता योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किया तथा दो दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल भी वितरित की। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, सदर विधायक गुडि़या कठेरिया, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी, उद्यमी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें