औरैया : शराब बस्ती में पुलिस की छापेमारी में धधकती मिली शराब भट्ठियां 

औरैया। कोतवाली पुलिस ने दोपहर बहुचर्चित पछैया बस्ती मोहल्ला बनारसीदास में छापा मारा। जहां से पुलिस ने हजारों किलो  लहन नष्ट कर दिया। वही बड़ी मात्रा में शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद करते हुए महिलाओ समेत तीन लोगों को पकड़ लिया। पछैया वस्ती में समय-समय पर कोतवाली पुलिस एवं आबकारी विभाग के द्वारा छापामारी का कार्य किया जाता रहता है। लेकिन उक्त वस्ती में शराब बनाने का गोरखधंधा प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद बंद नहीं हो सका है। इस वस्ती की शराब का सेवन करने से अनगिनत जाने जा चुकी हैं।

कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की दोपहर स्थानीय पछैया वस्ती मोहल्ला बनारसीदास के कई मकानों में छापा मारा। जिसमें पुलिस ने करीब 2 हजार किलो लहन नष्ट कर दिया। वही 150 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने 2 महिलाओं व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। आपको बताते चलें कि मोहल्ला पछैया वस्ती बनारसीदास में कई दशक से कच्ची शराब बनाने का गोरखधंधा फल फूल रहा है। जिस पर अंकुश लगाने में प्रशासन पूर्णतया विफल सावित हो रहा है। शराब बंदी के लिए प्रशासन ने कई बार प्रयास किए लेकिन मामला ढाक के तीन पात जैसा ही रहा।

 

इस बस्ती की शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। वही आए दिन इस वस्ती का शराब पीकर लोगों को सड़कों के किनारे पड़ा देखा जा सकता है। पुलिस एवं आबकारी विभाग केवल खानापूर्ति के लिए छापामार कार्रवाई कर अपना पल्लू झाड़ लेती है। अब तब आबकारी विभाग इस बस्ती में कई बार छापेमारी कर चुका है परन्तु धंधा शराब माफिया जीविका के रूप इसे अपना रहे और यही वजह है कि छापेमारी के वावजूद बार बार तह पनप रहा है। छापा मारने वालों में कोतवाली पुलिस व महिला पुलिस मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें