औरैया : महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में भट्ठे पर काम करने वाली महिला मजदूर ने 5 लोगों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वह जब अपनी फरियाद लेकर कोतवाली गई तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जालौन जिले के एक गांव की महिला ने बताया कि वह अजीतमल क्षेत्र के बल्लापुर में स्थित एक भट्ठे पर मजदूरी करती है। अपने परिवार के साथ यहीं रहती है। पांच फरवरी को पति बाजार गये थे। तभी एक राय होकर अनुराग तिवारी पुत्र राजेन्द्र तिवारी निवासी लोहियानगर अटसू , शैलेन्द्र दुबे पुत्र शादी लाल दुबे निवासी पानी की टंकी के पास अजीतमल, सुरेश पाठक निवासी फतेहपुर लख्मी थाना फफूंद, अनुज पुत्र प्रदीप निवासी लोहियानगर अटसू और मलटू ठेकेदार पुत्र बसंते निवासी कोंच जिला जालौन आये।

जातिसूचक गाली मुझे देते हुए बोले कि यहां से निकल जा नहीं तो तेरा बुरा हाल कर देंगे। जब मैंने गाली देने से मना किया और कहा कि हमारे साथ के सभी लोग पथाई करने गए हैं और मेरे पति बाजार करने गए हैं तो वह विपक्षी गण एक साथ होकर लाठी-डंडों से मेरी मारपीट करने लगे।झोपड़ी के अंदर मुझे खींच कर ले गए और जमीन पर पटक दिया। साथ ही मेरे कपड़े फाड़ दिये और मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश भी की। मेरी चीख-पुकार सुनकर अन्य झोपड़ी में रह रहे लोग बचाने आये तो उनकी भी लाठी-डंडों से मारपीट कर दी।

उसके बाद विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।उनके जाने के बाद पीडि़ता कोतवाली पहुंची और शिकायती पत्र दिया। लेकिन पीडि़ता की कोतवाली स्तर से कोई सुनवाई नहीं हुई। तब जाकर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी मुकेश चैहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें