औरैया : तीन तस्करों समेत नौ करोड़ की चरस बरामद

औरैया। थाना बिधूना पुलिस टीम ने मंगलवार की देर शाम को मुखबिर की सूचना पर तीन तस्करों सहित लगभग 9 करोड़ से अधिक की चरस बरामद की। बस की पिछली डिग्गी में चरस रखा है जिसे पुलिस ने चैंकिग करते हुए पकड़ा। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस सूचना पर थाना बिधूना पुलिस द्वारा अभियुक्त दामोदर प्रसाद पुत्र परसादी लाल उम्र करीब 43 वर्ष नि0 डोकेली थाना मठसेना जनपद फिराजाबाद, चालक कान्छा मान तामाड पुत्र इन्द्र बहादुर उम्र करीब 35 वर्ष नि0 ककनी गाउ पालिका थाना ककनी जिला नुवाकोट नेपाल।

23 किलो चरस देशी व विदेशी करेंसी, आधार कार्ड एटीएम एवं लाइसेंस आदि कागजात बरामद

सुजन डकाल पुत्र मेक बहादुर उम्र करीब 27 वर्ष नि0 रोहिनी थाना सिदपाल जिला केकरे नेपाल को भटौरा मोड़ से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23 अदद वन्डल चरस वजन करीब 23 किलो ग्राम, 03 अदद मोबाइल, 03अदद पर्स, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, 1250 रुपये भारतीय करेंसी व 8000 रुपय नेपाली करेंसी आदि कागजात बरामद किये गये।

पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 9 करोड़ 20 लाख रुपए है। इस संबन्ध में थाना बिधूना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रथम टीम थाना बिधूना कोतवाली उ0नि0 मुनीश कुमार, उ0नि मुकेश कुमार,उ0नि0 अभय प्रताप, हे0का0 अजय कुमार, का0 विष्णु, का0 अनिल कुमार, का0 पुष्पेन्द्र , का0 मुकेश कुमार द्वितीय टीम क्षेत्राधिकारी बिधूना की क्राइम टीम- उ0नि0 प्रशान्त, हे0का0 सिद्धार्थ शुक्ला शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें