औरैया : आयुक्त ने किया जनपद में निरीक्षण, दिए ये निर्देश

औरैया । बुधवार को आयुक्त, खाद्य एवं रसद, उत्तर प्रदेश सौरव बाबू ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान स्थानीय निरीक्षण कर विभिन्न कार्यों यथा गेहूं खरीद, आयुष्मान कार्ड, अमृत सरोवर, स्पोट्र्स स्टेडियम निर्माण, सड़क निर्माण आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सौरभ ने सर्वप्रथम बिधूना मण्डी में पहुंचकर गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की आवक के सम्बन्ध में की मंडी सचिव तथा क्रय केंद्र प्रभारी से जानकारी प्राप्त की और कहा कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें जिससे कृषकों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने मंडी के आढ़तियों से भी बातचीत की।

इसके पश्चात उन्होंने विकास खण्ड बिधूना के ग्राम पंचायत गूरा में पहुंचकर मोबाइल क्रय केंद्र पर की जा रही खरीद के सम्बन्ध में भी जानकारी की और ग्राम प्रधान के अच्छा कार्य करने की सराहना की। गांव के प्राथमिक विद्यालय में आयुष्मान कार्ड के बनाने के अभियान के तहत ई-केवाईसी के बारे में भी जानकारी ली।इसके पश्चात आयुक्त महोदय ने ग्राम पंचायत गूरा में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और कहा कि सरोवर की चारों तरफ छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाए जाएं साथ ही इसको पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए। आयुक्त महोदय ने विकास खण्ड बिधूना के ग्राम बढि़न में निर्माणाधीन स्पोट्र्स स्टेडियम का निरीक्षण किया और संबंधित संस्था को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कर संबंधित विभाग/संस्था को सौंप दिया जाए जिससे की भविष्य में खेलकूद आदि कार्यक्रमों को प्रारंभ किया जा सके।

उक्त के उपरान्त आयुक्त महोदय ने एरवाकटरा से कुदरकोट के लिए माह मार्च 2023 में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़क का निरीक्षण किया जहां पर अलग-अलग जगहों पर गिट्टी को हटवा कर उसकी गहराई की नाप कराई और गुणवत्ता के लिए उसकी जांच कराने हेतु अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि इसकी जांच कराएं जिससे मानक की सही जानकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ सुधांशु शेखर चैबे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें