औरैया। बिधूना नगर पंचायत चुनाव के चलते दिहाड़ी मजदूरों के साथ नशेडि़यों की भी खूब बल्ले बल्ले हो रही है प्रचार के लिए श्रमिकों को दिहाड़ी तो मिलती ही है साथ ही दो वक्त के भोजन के साथ शाम को थकावट मिटाने के लिए मुफ्त की दारू का भी इंतजाम हो जाता है। बिधूना नगर पंचायत के चुनाव में अध्यक्ष व सभासद पद के अधिकांश प्रत्याशियों के चुनाव का टैपों हाई करते कुछ ऐसे लोग देखे जा रहे हैं जो दिहाड़ी के साथ ही दो वक्त के बढि़या भोजन व शाम को थकावट मिटाने के लिए दारू के इंतजाम के लालच में प्रत्याशियों की जिंदाबाद करते नजर आ रहे हैं।
यही नहीं सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि तमाम ऐसे नशेड़ी भी देखें जा रहे हैं अपने नशे का मुफ्त में शौक पूरा करने के लिए पल-पल में गिरगिट की तरह रंग बदल कर कभी किसी प्रत्याशी के पास छिपकर जाते हैं तो कभी दूसरे प्रत्याशी के पास के पास मुंह छुपाकर पहुंच कर उसकी चापलूसी कर अपने नशे का शौक पूरा कर रहे हैं।
हालांकि इन चापलूस चालक नशेडि़यों की हरकतों से प्रत्याशी भी बाकिब है लेकिन फिर भी चुनाव के चलते हुए हैं वह मन मसोसकर रह जाते हैं। इतना ही नहीं चुनावी दारू का शौक पूरा करने के बाद नशेड़ी अक्सर सड़कों चैराहों गलियों मोहल्लों में अपने-अपने प्रत्याशियों की जिंदाबाद करने के साथ लोगों से कहासुनी करने से भी नहीं चूक रहे हैं जिससे कभी भी चुनाव के चलते मुहल्लों में वादविवाद होने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।