औरैया : मजदूरी मांगने पर खेत मालिक ने महिलाओं के साथ की अभद्रता

बिधूना- औरैया। दलित श्रमिक ने मजदूरी का बकाया पैसा मांगने पर दवंग खेत मालिक पर जातिसूचक गालियां देकर दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज कर महिला श्रमिकों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।

जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुरुकला निवासी दलित चंद्रसेन पुत्र रामअवतार बाल्मीकि ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह मजदूरी का कार्य करता है। प्रांशु पुत्र मुंशीलाल निवासी मलिकपुर रुरूगंज द्वारा अपने खेत में आलू की बिनाई कार्य के लिए उससे मजदूर मंगाए गए थे जिस पर वह 19 मजदूरों को लेकर गया था और प्रति मजदूर प्रतिदिन 300 रुपए पारिश्रमिक तय किया गया था।

दो दिन का कार्य समाप्त होने के बाद जब संबंधित खेत मालिक से उन श्रमिकों द्वारा शनिवार को सुबह 10 बजे अपनी बकाया मजदूरी मांगी गई तो प्रांशु पुत्र मुंशीलाल द्वारा उसे जातिसूचक गालियां देने के साथ महिला श्रमिकों के साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी गई है। श्रमिक द्वारा शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि जब सभी श्रमिकों के साथ वह संबंधित रुरुगंज पुलिस चैकी पर शिकायत के लिए गया तो वहां किसी ने उसकी नहीं सुनी। पीडि़त श्रमिक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें