औरैया : समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिले किसान नेता

औरैया। अजीतमल ग्रेटर नोएडा में हुई किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में अजीतमल तहसील पहुंचकर भाकियू (टिकैत गुट) के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नाराजगी व्यक्त किया। वहीं जल्द से जल्द गिरफ्तार किसानों को रिहा करने की मांग की। इस दौरान लगभग सैकड़ों किसान मौजूद रहे। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर 23 अप्रैल से किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन दे रहे थे। भूमि अधिग्रहण के बाद किसानों की 10 प्रतिशत विकसित भूमि का प्लाट देने वाला समझौता पूर्व में हुआ था। जिसका उच्च न्यायालय में भी आदेश पारित हो गया था। लेकिन विकास प्राधिकरण ऐसा मानने को तैयार नहीं है।

किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में किसान सौंपा ज्ञापन

इसी मांग को लेकर किसान अपना शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे। बीती रात पुलिस ने 35 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके विरोध में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) अजीतमल तहसील अध्यक्ष ध्यान सिंह राजपूत के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने अजीतमल तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग की। वहीं क्षेत्र के गांव रतनपुर गढि़या की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर पुष्टाहार न देने तथा भदसान के डीलर पर राशन न देने का आरोप लगाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें