औरैया : शादी का रिश्ता टूटने पर जमकर गाली-गलौज, बदले में मुकदमा दर्ज

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मलगवा की रहने वाली एक युवती की शादी अछल्दा के रहने वाले एक युवक से तय हुई थी। युवक के स्वभाव में भिन्नता के कारण शादी कैंसिल हो गयी। अब शादी टूटने के बाद युवक के परिजन रुपये वापस नही कर रहे है। युवती ने अजीतमल कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मलगवा निवासी रोली पुत्री सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि उसकी शादी अछल्दा कस्वे के स्टेशन बाजार निवासी मंशा राम के पुत्र के साथ तय हुई थी।

शादी रोका का कार्यक्रम अछल्दा स्थित सीताराम मंदिर में हुआ था। रोका के समय मंदिर में महंत हरिदास जी महाराज एवं महंत राम किशोर दास जी महाराज के समय तीन लाख रुपये व इससे पहले दस हजार रुपये दिये थे। लेकिन लड़के का स्वभाव भिन्न होने के कारण रिश्ता टूट गया। तो सर्व समाज के सामने फैसला हुआ कि जो रुपये दिये है वह रुपयों को लड़के पक्ष के लोग वापस करेंगे।

इसी को लेकर कई बार पिता ने पकड़े पक्ष से रुपये मांगे तो टालमटोल करता रहा। चार जून को मेरे पिता ने जब पुनः रुपये मांगे तो विपक्षी विनय पुत्र मंशाराम, बड़ा लड़का व मंशाराम पुत्र अज्ञात मेरे पिता को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। और रुपये देने से मना कर दिया। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें