
औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर में गुरुवार को अज्ञात कारणों से घर के बाहर रखे बंगले में आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि बगल के बंगले को भी गिरफ्त में ले लिया। बंगले में बंधी दो भैंस बुरी तरह से झुलस गई। उनको बाहर निकालने के चक्कर में एक व्यक्तिभी गंभीर रूप से झुलस गया। उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती कराया गया। घटनाक्रम के अनुसार दिन के 11ः00 बजे हरीराम पुत्र मातादीन के बंगले में अचानक आग की लपटें उठने लगी आग धीरे-धीरे बगल में रखे माधव पुत्र कुंवर सिंहके भी बंगले में लग गई।
यह देख हरी राम बंगले के अंदर बंधी दो भैंसों को बाहर निकालने के चक्कर में खुद बुरी तरह से झुलस गया।वही दोनों भैंसे भी झुलस गई किसी तरह उनकी रस्सी काटकर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व अग्निशमन को भी दी गई। लेकिन अग्निशमन की गाड़ी घटना के करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची।इसके पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि हरिराम व माधव दोनों लोगों का आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।
घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी बिधूना लवनीत कौर पुलिस क्षेत्राधिकारी औरैया प्रभारी थाना निरीक्षक दिबियापुर सहायल भी मौके पर पहुंच गए आग से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग लगने से हुए नुकसान का आकलन कर रही है फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका।