औरैया : 24 घण्टे में पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, गिरफ्तार आरोपी

फफूंद-औरैया। नगर के एक मोहल्ला में बीते सोमवार की रात्रि के समय आज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा करके माल सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वीते सोमवार की रात्रि को नगर के मोहल्ला महाजनान निवासी राकेश कुमार के घर मे आज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर जेवर व नगदी सहित लाखो का समान पार कर दिया था।

सुबह गृह स्वामी के जागने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई।जिसकी सूचना पीडित गृह स्वामी ने पुलिस को दी थी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल की तभी पुलिस की नजर गली में लगे एक सीसीटीवी पर नजर पड़ी।सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर घर की तरफ घुसता हुआ दिखाई दिया।

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी। तभी मुखबिर ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की पहिचान की और पुलिस को जानकारी दी।तभी मंगलवार की सुबह मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नगर के पाता चैराहे के पाश से घेरा बंदी करके दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम जर्रार हुसैन पुत्र इंतजार हुसैन निवासी मोहल्ला सैयद वाडा फफूंद व विनोद कुमार उर्फ छूटई पुत्र कैलाश बाबू यादव निवासी मोतीपुर थाना फफूंद बताया तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से चोरी का एक मोबाइल,दो जोड़ी बीछीया, 4100 रुपये बरामद हुये।

वहीं इस मामले में पूछे जाने पर युवकों ने बताया कि हमने महाजनान मोहल्ला से चोरी की थी।पुलिस ने बताया कि दोनों ही शातिर अपराधी है। और ये पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है।और कई बार जेल जा चुके है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों अपराधियो को जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें