औरैया : बाइक बिक्री के नाम पर हजारों रुपये की ठगी का शिकार हुआ युवक

बिधूना-औरैया। मोबाइल फेशबुक पर पड़ी पोस्ट में फौजी बनें व्यक्ति द्वारा जम्मू कश्मीर से अपने ट्रांसफर की बात कहकर अपनी बाइक बेचने की पोस्ट डाली गई थी जिस पर एक युवक द्वारा 18500 रुपए में बाइक तय करके कोरियर से भेजने के लिए 18000 रुपए भी ऑनलाइन उसके खाते में भेज दिए गए लेकिन बाद में वह और रुपयों की मांग करने लगा जिस पर धोखाधड़ी व ठगी का अहसास होने पर युवक के होश उड़ गए।

पीडि़त द्वारा पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिंगी शिवरा निवासी कुलबीर सिंह ने शनिवार को बिधूना कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसने मोबाइल फेसबुक पर कुनाल चैधरी नामक फौजी बने व्यक्ति द्वारा डाली गई पोस्ट में जम्मू कश्मीर से अपने ट्रांसफर की बात कहकर अपनी बाइक बेचने की बात कही गई थी जिस पर उसके द्वारा उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर बाइक को 18500 में लेना तय किया गया।

पीडि़त ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की लगाई गुहार

फौजी बने कुणाल चैधरी द्वारा दिए गए खाते में उसके द्वारा 17 मार्च 2023 को तीन बार में पहले 650 रुपए फिर 8450 रुपए व बाद में 8900 रुपए भेज दिए गए। यह खाता किसी अतुल नाम के व्यक्ति के नाम से था। जब उसके द्वारा कोरियर से बाइक भेजने की बात कही गई तो उपरोक्त फौजी बने कुणाल चैधरी द्वारा उसके खाते में और रुपए भेजने की बात कही गई जिस पर धोखाधड़ी व ठगी होने का अहसास होने पर उसके होश उड़ गए। ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए कुलबीर सिंह की शिकायत पर कोतवाल जितेंद्र कुमार शर्मा ने मामले की जांच करा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें