औरैया-विद्युत वितरण उपखंड औरैया के अंतर्गत आने वाली कांशीराम कॉलोनी एसपी आवास के पास बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए! एक्सईएन एस के सिंह व देवी सिंह के नेतृत्व में शाम को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें काशीराम कॉलोनी के बिल बकायेदारों के 40 से अधिक कनेक्शन काटे गए! कनेक्शन काटे जाने से विद्युत उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी का माहौल रहा वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने समय पर विद्युत रीडरों द्वारा बिलिंग न किए जाने के कारण बिल न जमा होने की भी बात कही! इस संबंध में एसडीओ देवी सिंह ने बताया कि बिल बकायेदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिनके बिल नहीं जमा उनके कनेक्शन तत्काल काटे जा रहे हैं! साल 2007-08 में बनी गरीब परिवारों के लिए कांशी राम कॉलोनी में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए गए थे!
शुरुआत में विभाग द्वारा बिल की वसूली नहीं की गई जिससे विद्युत उपभोक्ताओं पर लगातार बिल का लोड बढ़ता रहा! इसके कई सालों बाद बिल बकाए के भुगतान के लिए अभियान चलाया गया लेकिन तब तक विद्युत उपभोक्ताओं के ऊपर लाखों रुपए का बिल बकाया हो गया था! बकाए बिल की वसूली के लिए विभाग ने समय-समय पर अभियान चलाया जिसमें कांशी राम कॉलोनी आवास विकास व एसपी आवास के पास की बिजली काटी गई जिसको लेकर विद्युत उपभोक्ताओं ने कई बार विद्युत केंद्रों पर हंगामा भी काटा जिसमें कुछ राजनीतिक रसूख के लोगों के कहने पर उनको विद्युत सप्लाई चालू की गई
लेकिन विभाग ने बिल बकाया की वसूली के लिए शिकंजा लगातार कसना जारी रखा और उनको किस्तों में ब्याज में छूट देकर बकाए बिल के भुगतान के कई ऑफर पेश किए जिसमें कुछ विद्युत उपभोक्ताओं ने संपूर्ण व कुछ अन्य ने किस्तों के रूप में बिल जमा किया जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा किये उनकी विद्युत सप्लाई बहाल कर दी गई! अब विभाग द्वारा बिल बकायेदारों पर पुनः शिकंजा कसा जा रहा है ताकि बकाया बिल का भुगतान कराया जा सके! वैसे भी विभाग द्वारा राजस्व वसूली कम होने के चलते पूरे जिले में लगातार बकाया वसूली के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया है उनके कनेक्शनों को काटा जा रहा है ताकि उपभोक्ता समय पर बिल जमा कर सकें!