औरैया : टॉपटेन अपराधियों में शामिल मोबाइल चोर गैंग के सरगना हत्थे चढे

औरैया। थाना बिधूना क्षेत्र से टॉपटेन अपराधियों में शामिल मोबाइल चोर गैंग के दो सरगना सहित पांच लोग मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन व अवैध असलहा बरामद कर जेल भेज दिया। सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात साढे ग्यारह बजे एसआई सुरजीत सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार टापटेन में शामिल अपराधी सक्रिय है। इस सूचना पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया उन्होंने बताया कि डाहरिया गांव के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार 6 लोग पुलिस को आते दिखे पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया तभी उन्होंने भागने की कोशिश की।

इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर मंगल मिश्रा पुत्र योगेश मिश्रा निवासी शाहूपुर थाना बिधूना विशाल कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी साहूपुर, शिवम दुबे पुत्र राजू दुबे निवासी चिरकुआं थाना बिधूना हिमांशु तिवारी पुत्र बृजेश कुमार निवासी डीएस स्कूल के पास कस्बा थाना बिधूना श्याम जी पुत्र सुनील कुमार निवासी जुगराजपुर थाना बिधूना जनपद औरैया को बेला रोड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों की जामा तलाशी ली जिसमें से 10 मोबाइल फोन, एक 315 बोर का अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस   बरामद हुए।

अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दोनों मोटरसाइकिलें जिनमें एक दूसरी स्प्लेंडर प्लस च बुलेट शामिल है,को चोरी किया था। इसी बीच एक अभियुक्त मनीष द्विवेदी निवासी थाना बिधूना अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मंगल मिश्रा व एक अन्य जिले के टॉप टेन अपराधी हैं इससे पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके ह।ैं इनका पुराना अपराधिक इतिहास है। मंगल मिश्रा मोबाइल चोर गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके साथ पकड़े गए सभी अभियुक्तों को आमर््ाएक्ट व अन्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें