अजीतमल/औरैया। नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले तेजी से बढ रहे है। थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर छेडछाड की घटनाये हुई। पुलिस ने छेडछाड का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने के आरोप में अहिबारन निवासी बिशनगढ़ लवी दीवार रविंद्र पुत्र रामनारायण निवासी सैदपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।
वहीं एक अन्य दूसरे मामले में नाबालिग लड़की को रास्ते में रोककर छेड़खानी के आरोप में छोटू पुत्र जागेश्वर दयाल निवासी गोपालपुर अड्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में छेड़खानी के आरोप में तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।