औरैया : एनएसएस समापन शिविर में हुआ वृक्षारोपण

फोटो-1

औरैया। एरवाकटरा के श्री गांधी इंटर कॉलेज में नव वर्ष पर सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के बाद विद्यालय की छात्राओं ने संगीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने किया।  राष्ट्रीय सेवा योजना योजना एनएसएस का सात दिवसीय शिविर श्री गांधी इंटर कॉलेज एरवाकटरा में चल रहा था जिस का समापन माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा द्वारा किया गया।

उन्होंने समापन कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण प्रदूषण स्वच्छता साफ सफाई एवं वृक्षारोपण के लाभों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि एनएसएस कार्यक्रम में जो भी बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया उनका सराहनीय योगदान रहा उन्होंने सफलतापूर्वक इस प्रशिक्षण को प्राप्त किया जिसे धरातल पर लाना भी आवश्यक है। इस समापन कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्ण यादव दिनेश कुशवाहा रमेश चंद्र राम अवतार दिवाकर मोहित यादव सुंदर सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़, वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर के अमरेंद्र कुमार तिवारी व प्रभारी रघुराज सिंह यादव का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह मनीष कुमार दीक्षित प्रभाकांत उमेश चंद्र रामचंद्र शिवराज सिंह गोविंद नारायण भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक गोविंद नारायण को साल भेंट कर सम्मानित किया गया।