कमल वर्मा/एस0खान।
औरैया- कोतवाली क्षेत्र की अवैध शराब के लिये काफी लम्बे समय से बदनाम बस्ती में आबकारी विभाग व पुलिस ने छापामार अभियान चलाया जिसमें बडी मात्रा में अवैध लहन व शराब बरामद हुई। इस छापेमारी में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। शहर की पछैया बस्ती अवैध रूप से शराब के धंधे के लिये बदनाम बस्ती के रूप में जानी जाती है। युंतो इस बस्ती में इससे पहले भी कई बार ताबडतोड छापेमार की गई हे लेकिन यहां लोगों द्वारा इसे अपनी जीविका के रूप में फिर से शुरू कर दिया जाता है। तडके की गई छापेमारी से बस्ती में हडकंप मच गया और कुछ घरों में अवैध रूप से शराब बनाने का धंधा चल रहा था।
आबकारी निरीक्षक भीम सिंह व देवेंद्र सिंह तथा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से विनोद कुमार पुत्र भोलू, छेदीलाल पुत्र देवीदयाल, सूरज पुत्र सोहन सभी निवासी बनारसीदास कोतवाली औरैया व रहीश पुत्र नूर मोहम्मद निवासी कस्बा खानपुर औरैया को एक घर में शराब बनाते पाया। पुलिस को देखकर ये लोग भागने लगे तो पुलिस फोर्स के द्वारा इनको धर दबोचा गया। पकडे गये अपराधियों के पास से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व 2500 लीटर शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला लहन व शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किये।
कोतवाल वी के शुक्ला ने बताया कि पछैया बस्ती में छापेमारी की गई है जिसमें चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है इनको आबकारी अधिनियम की धारा के अन्तर्गत जेल भेज किया गया है। अवैध शराब धंधे के बारे में उन्होंने कहा कि इस बस्ती के लोग शराब जैसे धंधे को अपनी जीविका के रूप में चलाते हैं यदि इनको पर्याप्त रोजगार के अवसर के साथ उचित शिक्षा प्रदान की जाय तो अवैध शराब के धंधे से मुक्त किया जा सकता है।