औरैया : आवारा गोवंशों पर प्रतिबंध हुआ हवा हवाई

औरैया । सरकार द्वारा आवारा गोवंशों को पकड़ने का फरमान भले ही जारी किया गया हो लेकिन जिले में आवारा गोवंशों को शहर कस्बों एवं गांव में स्वच्छंद विचरण करते देखा जा सकता है। जिससे इन गोवंशों को पकड़ने का फरमान हवा-हवाई साबित हो रहा है। यह गोवंश जहां एक ओर शहर कस्बों की सड़कों एवं गलियों में घूमते देखे जा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणांचलों में किसानों की फसल को चैपट करके बर्बादी का सबब बने हुए हैं। यह गोवंश किसानों के गले की फांस बने हुए हैं। वही दुर्घटनाओं को भी आमंत्रित कर रहे हैं।

शहर कस्बों एवं ग्रामीणांचलों में कर रहे स्वच्छंद विचरण

प्रदेश सरकार द्वारा आवारा गोवंशों को पकड़ने के लिए एवं संबंधित गौशालाओं में पहुंचाने का फरमान जारी किया गया था। इसके बावजूद इन गोवंशों पर अभी तक कोई प्रतिबंध नहीं लग सका है, जिसके चलते यह गोवंश औरैया के अलावा विभिन्न कस्बों की गलियों व सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करते देखे जा सकते हैं। जिससे दुर्घटनाओं को बल मिलता है। इतना ही नहीं इन गोवंशों के कारण आम आदमी को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणांचलों में यह आवारा गोवंश विचरण करते रहते हैं, जो किसानों की फसल को चरकर बर्बाद कर रहे हैं। अपनी फसल को तबाही से बचाने के लिए किसान दिन में इनको गोवंशो पर पैनी नजर रखते हैं।

फसलों को कर रहे चैपट दुर्घटनाओं का दे रहे आमंत्रण

इसके बावजूद रात्रि के समय भी निगरानी करते रहते हैं, फिर भी यह गोवंश फसलों को जरा सी चूक हो जाने पर बर्बाद कर देते हैं। विकासखंड औरैया, अजीतमल, सहार, बिधूना एरवाकटरा, भाग्यनगर व अछल्दा आदि के तमाम किसानों ने इन आवारा गोवंशों के कारण फसल तबाह कर देने की बात कही है। किसानों का कहना है कि हरी-भरी फसल देखकर उन्हें बहुत ही संतुष्टि मिलती है। वहीं दूसरी ओर जब वह आवारा गोवंशों के कारण फसल की बर्बादी को देखते हैं। तो उनके सीने पर सांप लोट जाता है। शहर व कस्बों के संभ्रांत लोगों ने एवं ग्रामीणांचलों में काश्तकारों ने इन आवारा गोवंशों को पकड़ने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया है। जिससे कि दुर्घटनाओं से बचा जा सके एवं फसलों की तबाही को रोका जा सके। देखना है प्रशासन इस ओर क्या कदम उठाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें