औरैया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी नवविवाहिता पुत्री को उसके प्रेमी द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के साथ पुत्री पर 20000 रुपए नगदी व जेवरात भी साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीडि़त पिता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसने अपनी पुत्री की शादी गत 7 मई को की थी।
पीडि़त पिता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई
वहीं उसकी पुत्री ससुराल से उसके घर पर आ गई थी और विगत रात्रि में उसके ही गांव निवासी एक युवक बहला-फुसलाकर उसे भगा ले गया है। नवविवाहिता के पीडि़त पिता ने शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि उसकी पुत्री घर से 20000 रुपए नगद ससुराल व उसके घर का जेवरात भी अपने साथ ले गई है। पीडि़त पिता की शिकायत पर कोतवाल ललित कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।