औरैया : दिव्यांग दंपति के घर लाखों की चोरी, जेवर संग नगदी पर किया हाथ साफ

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला अंबेडकरनगर में एक दिव्यांग दंपति के घर से अज्ञात चोरों ने बीती रात लाखों रुपये के जेवर व नगदी पार कर दिए। घटना के समय घर के सभी लोग छत पर सो रहे थे। वहीं चोर तकिये के नीचे से चाभी ले गए। गृह स्वामिनी को भनक तक नहीं लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी हासिल की।

जानकारी के अनुसार, कस्बे के मोहल्ला अंबेडकरनगर में रहने वाले दिव्यांग दंपति करन सिंह और उनकी पत्नी सोनी दोनों लोग सिलाई का काम करते हैं। करन सिंह की मुग़ल रोड पर रॉक्सी टेलर के नाम से दुकान है। वहीं सोनी घर पर ही सिलाई का काम करती है। रविवार की रात खाना खाने के बाद दम्पत्ति अपने बच्चे लकी और राधिका के साथ गर्मी के चलते छत पर सो रहे थे।

नीचे कमरों में ताला लगाकर चाबी सोनी ने अपने तकिये के नीचे रख ली थी। रात में अज्ञात चोर तकिये के नीचे से चाबी ले गये और जीने के रास्ते नीचे उतरे और कमरे का ताला खोलकर उसमें रखे दीवान, सूटकेस और बक्सा आदि में रखा सोने का जेवर ले गये। सुबह जब दंपति जग कर नीचे आए तो कमरे में सामान बिखरा देख दंग रह गये। जिसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और दंपति से चोरी के बारे में जानकारी की।

दपंति ने बताया कि इटावा के गांव जठोली की रहने वाली भांजी बेबी पत्नी दुष्यन्त कुमार का भी जेवर यहीं रखा था। चोर दो जोड़ी झुमकी, छह अंगूठी, दो पायल, दो मंगलसूत्र सहित चार हजार पांच सौ रुपये नगद ले गये। कोतवाली प्रभारी मुकेश चैहान ने बताया कि कस्बे में चोरी की घटना हुई है। मौके पर पुलिस को भेजा गया था। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें