
औरैया । सदर कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमे से सम्वन्धित 03 नफर अभियुक्तगणों को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में मुखविर की सूचना पर उपनिरीक्षक विनोद कुमार सचान पुलिस बल थाना कोतवाली औरैया द्वारा वाछिंत अभियुक्त बब्लू उर्फ जयकिशन पुत्र रामगोपाल नगला चिन्तई(सेंगनपुर) थाना अयाना जनपद औरैया।
टिन्कू उर्फ शिवशंकर पुत्र हरीबाबू निवासी लक्ष्मण की मडैयां थाना अजीतमल जनपद औरैया व विजय सैनी पुत्र स्व0 गोविन्द सैनी निवासीनरायनपुर औरैया को दिवियापुर रोड नहरपुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
वहीं आरोपितों के पास से 2 अदद गैस सिलेण्डर इण्डेन, 02 अदद स्टेबलाइजर व 01 अदद पीतल की कलसी बरामद की गई।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कोतवाली औरैया उपनिरीक्षक विनोद कुमार सचान उपनिरीक्षक नेम सिंह, हेड कांस्टेबल रामसुन्दर शर्मा, अर्जुन, गौरव मौजूद रहे।