औरैया : परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

ककोर-औरैया। जिला औरैया के परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा को देखते हुए कई हितकारी कार्य किए जागरूकता अभियान भी चलाया गया संगोष्ठी के माध्यम से लोगों को बताया गया चालान के माध्यम से लोगों को सचेत भी किया गया फिर भी सड़क सुरक्षा के प्रति किए गए चालान के विभिन्न मद में 336.18 लाख का प्रशमन शुल्क प्राप्त हुआ है। लंबित प्रशमन शुल्क 430.82 लाख वाहन स्वामियों पर बकाया है।जिस पर परिवहन विभाग ने लंबित शुल्क वसूलने के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। विभिन्न मद में हुए चालान से बिना हेलमेट के 3493 चालान हुए जिनसे 1.45 लाख शुल्क वसूला गया, और 38 लाख 90 हजार अभी लंबित है। वही सीट बेल्ट में 794 चालान हुए।जिससे 2.73 लाख वसूला गया ।

पिछले 11 माह का परिवहन विभाग ने दिया लेखा-जोखा

नो पार्किंग में 391 चालान हुए जिनसे 82000 रू शुल्क प्राप्त हुआ। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या 52 तथा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों की संख्या 292 के अंतर्गत 1,42 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।वही वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले 857 चालान हुए जिनमें 2.09 लाख का राजस्व तथा ओवर स्पीड में 1369 वाहन के अंतर्गत 1.79 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। वही डग्गामार वाहनों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की गई। डग्गामार वाहनों में 513 का चालान किया गया। इनसे 62.98 लाख का राजस्व जमा कराया गया। सबसे ज्यादा प्राप्त राजस्व ओवरलोड से प्राप्त हुआ। जिसमें 761 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 260.54 लाख की वसूली तथा लंबित प्रशमन शुल्क 215 लाख 75 हजार अभी है। जिन वाहन स्वामियों पर लंबित शुल्क बकाया है।वह अतिशीघ्र ही जमा करे।अनावश्यक कार्यवाही से बचे। यह परिवहन विभाग द्वारा 11 महीने का लेखा जोखा प्राप्त हुआ है।

सड़क सुरक्षा में चालान से बढा राजस्व,336.18 लाख की वसूली

इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा के मद्देनजर अब तक कुल चालान9104 किए गए हैं तथा इन चालान से प्राप्त शमन शुल्क 336.18 लाख राजस्व जमा हुआ है और लंबित शुल्क 430.82 लाख बाकी है जो कि नोटिस और जानकारी के माध्यम से जमा कराने की कोशिश की जा रही है। परिवहन विभाग के अधिकारी अशोक कुमार ने बताया जिन वाहनों के लंबे शुल्क बकाया है। उन्हें जानकारी देकर तथा नोटिस देकर शुल्क जमा कराने की कोशिश की जा रही है। जिससे अधिक से अधिक राजस्व जमा हो सके।प्रवर्तन अधिकारी रिहाना बानो ने बताया सड़क सुरक्षा के मद्देनजर ही चालान किए जाते हैं जो लोग दुरुपयोग करते पाए जाते हैं सभी लोगों से अनुरोध किया गया।सड़क के नियमों का पालन करें अनावश्यक कार्यवाही से बचें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल ना करें सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें