औरैया : बिझाई अंडरपास में जलभराव ने राहगीरों का किया निकलना दुश्वार

औरैया। कंचैसी फफूद स्टेशनो के बीच गांव बिझाई के गेट संख्या सात सी पर डीएफसी द्बारा दो साल पहले करोडो रूपये खर्च कर बनाया गया अंडर पास हर तरह के वाहनों के साथ साथ पैदल राहगीरो के लिए मुसीबत बना हुआ है। जिस मे हर समय पानी भरा रहता है थोडी बारिश मे स्थिति और बिकराल हो जाती है। इस अंडर पास से प्लास्टिक सिटी ब्रह्मदेव मंदिर होकर बिझाई नहर पुल से लहरापुर बिधूना दिबियापुर कंचैसी रसूलाबाद सैकडो छोटे बडे वाहन, प्रति दिन आते जाते है।

थोड़ी सी वारिश में होती है विकराल समस्या

वही सूखमपुर क्रासिंग बंद होने से आसपास के दस गांव के किसान ट्रैक्टर,पैदल राहगीर, स्कूली बच्चे, बीमारी से ग्रसित मरीजो आदि को औरैया दिबियापुर अन्य स्थानो पर ले जाने को बिवस है। लेकिन दर्जनो शिकायतो के बाद भी अंडर पास मे भरे पानी निकालने का रेल व रोड के अधिकारियो ने कोई ध्यान नही दिया है। बिझाई गांव के प्रधान रघुनाथ कुशवाह, प्रधान सूखमपुर सुनील राठौर आदि वरिष्ठ अधिकारियो से अंडर पास से पानी शीध्र निकालने के साथ कार्यदाई संस्था डीएफसी को भविष्य मे जल भराव होने से रोके जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें