ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के 27वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को 389 रन का टारगेट दिया है। टीम ने लगातार दूसरे वनडे में 350+ स्कोर किया। ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास में ऐसा करने वाली वनडे इतिहास की पहली टीम बनी है। जवाब में न्यूजीलैंड ने 43 ओवर में 6 विकेट पर 314 रन बना लिए हैं। जिमी नीशाम और मिचेल सैंटनर क्रीज पर हैं।
रचिन रवींद्र 116 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें पैट कमिंस ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। रचिन ने 77 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। यह उनके वनडे करियर की दूसरी सेंचुरी है। दोनों शतक वर्ल्ड कप में आए।
ग्लेन फिलिप्स 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। इससे पहले, एडम जम्पा ने कप्तान टॉम लैथम (21 रन), डेरिल मिचेल (54 रन) को आउट किया। वे इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मिचेल ने वनडे करियर की 5वीं फिफ्टी बनाई है। जोश हेजलवुड ने विल यंग (32 रन) और डेवोन कॉन्वे (28 रन) को आउट किया। यंग-कॉन्वे के बीच 61 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।
रचिन का दूसरा शतक, बोले- यहां खेलकर स्पिन को समझने में मदद मिली
रचिन रवींद्र ने 89 बॉल पर 116 रन की पारी खेली। उन्होंने 77 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। यह उनके वनडे करियर की दूसरी सेंचुरी है। दोनों शतक वर्ल्ड कप में आए। रचिन वर्ल्ड कप में 24 साल से कम उम्र में दो शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे बैटर बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर सके हैं।
मैच से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने कहा- ‘वो अपने खेल को अच्छा करने के लिए अक्सर भारत आते रहते हैं। स्टार स्पोर्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए उन्हें भारतीय कंडीशंस ने काफी मदद की है। पिता क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हें देखकर ही रचिन ने क्रिकेट खेलना शुरू किया। शुरुआत में वो टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे।’ पावरप्ले में पवेलियन लौटे कीवी ओपनर्स, स्टार्क का शानदार कैच; स्कोर 73/2
कंगारू 388 पर ऑलआउट, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 9 बार 350+ बनाए
इस वर्ल्ड कप में 7वीं बार है जब 350 रन से ज्यादा का स्कोर बना है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने 3-3 बार और इंग्लैंड ने एक बार यह कारनामा किया है। ओवरऑल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 9वीं बार 350+ का स्कोर खड़ा किया है। साउथ अफ्रीका 8 और भारत 4 दफा 350+ का स्कोर बना चुका है।
स्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने शतक बनाया। उन्होंने 109 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 81 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लिए। मिचेल सैंटनर ने दो विकेट झटके। वहीं जेम्स नीशम और मैट हेनरी को एक-एक विकेट मिला।
हेड की टूर्नामेंट की पहली और करियर की चौथी सेंचुरी
ट्रैविस हेड सेंचुरी बनाकर आउट हुए। उन्होंने 109 रन की पारी खेली। हेड ने 59 गेंदों में शतक लगाया, जो इस वर्ल्ड कप का तीसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल 40 और ऐडन मार्करम 49 गेंदों में लगाकर पहले और दूसरे नंबर पर हैं। हेड की ODI वर्ल्ड कप की पहली और करियर की चौथी सेंचुरी है।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 49.2 ओवर में 388 रन ऑलआउट हो गई। 389 रन का टारगेट चेज करने उतरे न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। डेवोन कॉन्वे और विल यंग की जोड़ी ने जोश हेजलवुड के पहले ओवर में 21 रन निकाले, हालांकि पावरप्ले समाप्त होते-होते हेजलवुड ने दोनों को पवेलियन की राह दिखा दी। कीवी टीम ने 10 ओवर में दो विकेट पर 73 रन बनाए।
वॉर्नर-हेड की सेंचुरी पार्टनरशिप
डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप हुई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 175 रन जोड़े। यह साझेदारी वॉर्नर के विकेट के साथ टूटी। वॉर्नर फिलिप्स का शिकार बने।
इससे पहले, कीवी ओपर्नर ने आक्रामक रुख अपनाया। इस जोड़ी ने पहले 7 ओवर में 8.5 के रनरेट से रन बनाए। यहां टीम का स्कोर 60/0 रन था, लेकिन अगले 3 ओवर्स में न्यूजीलैंड की टीम ने 13 रन बनाने में ओपनर्स के विकेट खो दिए। जोश की बॉल पर दोनों कैच मिचेल स्टार्क ने पकड़े। कॉन्वे 28 और विल यंग 32 रन बनाकर आउट हुए।
अर्धशतक बनाकर आउट हुए वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाकर आउट हुए। वह 81 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स का शिकार हो गए। वॉर्नर ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में पहली फिफ्टी रही। इस सीजन में उनके नाम दो शतक भी है। ODI करियर की यह उनकी 32वीं हाफ सेंचुरी है।
पावरप्ले-1 : ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही दबाव बनाया। उन्होंने पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 118 रन बनाए।
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
पहला- डेविड वॉर्नर (81 रन) : 20वें ओवर की पहली बॉल ग्लेन फिलिप्स ने ऑफ स्टंप पर फेंकी। वॉर्नर फ्रंट-फुट पर आकर इसे फिलिप्स के ऊपर से खेलना चाहते थे, लेकिन वो फिलिप्स को कैच थमा बैठे।
दूसरा- ट्रैविस हेड (109 रन) : 24वें ओवर की दूसरी बॉल ग्लेन फिलिप्स ने मिडिल और लेग स्टंप के बीच फेंकी। हेड थोड़ा पीछे रहकर ऑफ साइड पर गेंद को जोर से खेलना चाहते थे, लेकिन मिस हुए और बॉल सीधा स्टंप पर जा लगी और वो बोल्ड हो गए।
तीसरा- स्टीव स्मिथ (18 रन) : 30वें ओवर की चौथी बॉल ग्लेन फिलिप्स ने डाली। स्मिथ इस बॉल पर मिड ऑफ पर चौका मरना चाहते थे। लेकिन बॉल पूरी तरह बैट पर नहीं आई और निचला किनारा लेकर मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे ट्रेंट बोल्ट के हाथों में चली गई।
चौथा- मिचेल मार्श (36 रन) : 37वें ओवर की तीसरी बॉल पर मिचेल सैंटनर क्लीन बोल्ड हो गए।
पांचवां- मार्नस लाबुशेन (18 रन) : 39वें ओवर की पहली बॉल पर मिचेल सैंटनर ने धीमी फेंकी। इस पर लाबुशेन स्लॉग स्वीप शॉट खेलना चाहते थे। लेकिब वो डीप मिडविकेट पर रचिन रवींद्र को कैच दे बैठे।
छठा- ग्लेन मैक्सवेल (41 रन) : 45वें ओवर की तीसरी बॉल पर जेम्स नीशम ने वाइड और फूल लेंथ डाली। मैक्सवेल इसे लॉन्ग-ऑन पर खेलना चाहते थे, लेकिन ट्रेंट बोल्ट को कैच दे दिए।
सातवां- पैट कमिंस (37 रन) : 49वें ओवर की तीसरी बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने LBW कर दिया। मिडिल-ऑफ स्टंप की यार्कर बॉल को स्क्वेयर की दिशा में खेलना चाहते थे, लेकिन चूके और बॉल पैड से टकराई।
आठवां- एडम जम्पा (0 रन) : 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने जम्पा को क्लीन बोल्ड कर दिया। लेग स्टंप से मिडिल की ओर स्विंग करती बॉल को खेल नहीं सके और बॉल ने स्टंप बिखेर दिए।
दसवां- मिचेल स्टार्क (1 रन) : 50वें ओवर की दूसरी बॉल पर मैट हेनरी ने जिमी नीशाम के हाथों कैच कराया। ऑफ स्टंप के बाहर की स्लोअर लेंथ बॉल को डीप मिडविकेट के ऊपर से खेलना चाहते थे, लेकिन स्क्वेयर की दिशा में हेनरी को कैच थमा बैठे।
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
न्यूजीलैंड में एक बदलाव हुआ है। मार्क चापमन काल्फ इंजरी की वजह से बहार हो गए हैं। उनकी जगह जेम्स नीशम को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी एक बदलाव हुआ है। कैमरन ग्रीन की जगह ट्रैविस हेड को मौका दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।