अयोध्या : गणित प्रवक्ता पद पर नियमों के ताक पर हुई नियुक्ति, अब जांच करेंगे डीएम

अयोध्या। नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली आम बात हो चुकी है जिसका जीता जागता उदाहरण गोसाईगंज विधायक अभय सिंह की सक्रियता के चलते उद्धरित हुआ। मामला तब उठा जब खजुरहट स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटरकॉलेज में गणित के प्रवक्ता पद पर अवैध नियुक्ति के संबंध में विजय कुमार यादव द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद मामला विधायक अभय सिंह के संज्ञान में लाया गया। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायत को संज्ञान में लाते हुए विधायक अभय सिंह द्वारा सर्व प्रथम मुख्यमंत्री से शिकायत की गई।

जिसके पश्चात जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक के पास निर्देशित हुई जिनकी समय में अवैध नियुक्ति की प्रक्रिया हुई थी जिस पर आपत्ति जताते हुए गोसाईगंज विधायक अभय सिंह द्वारा पुनः शिकायत के बाद शासन से जांच जिला अधिकारी को आदेशित की गई अब इस मामले की जांच जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा की जाएगी बताते चलें प्रथम बार शिकायत के बाद शिक्षा विभाग से उपरोक्त मामले में जांच अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सौंपने की शिकायत के बाद शासन द्वारा जान जिलाधिकारी को सौंपी गई बताते चलें उपरोक्त विद्यालय में गणित विषय के प्रवक्ता पद पर नियुक्ति प्रक्रिया में नियमों को ताक पर रखकर पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू के भाई भूपेश तिवारी की नियुक्ति का आरोप शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर शिकायत में लगाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें