अयोध्या : नगर निगम के तहत स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अयोध्या। नगर निगम द्वारा चलाई गई स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की कड़ी में स्कूलों के माध्यम से भी स्वच्छता अभियान को नई धार देने का प्रयास किया जा रहा है इसी के तहत दिनांक 8 फरवरी को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लगभग 100 विद्यालयों में नगर निगम द्वारा गठित कई टीमों द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम स्वच्छता एवं जागरूकता संबंधित संवाद कार्यक्रम के माध्यम से चलाया गया। इस कार्यक्रम द्वारा स्कूल के बच्चों को स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला द्वारा के टी पब्लिक स्कूल के बच्चों को दी गई उनके साथ अपर नगर आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ लेखाधिकारी इंद्रसेन भी मौजूद रहे।

सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया घर से निकलने वाले कूड़े के एकत्रीकरण के बारे में कूड़े के प्रकार के बारे में और घर से निकले हुए कूड़ों के स्टोरेज के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही सहायक नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छता एप के नाम से मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जानकारी बच्चों को दी गई और कार्यक्रम की समाप्ति बच्चों व अध्यापकों को स्वच्छता शपथ ग्रहण कराकर की गई।

स्वच्छता शपथ में प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने की शपथ दिलाई गई गंदगी ना करनी और न करने देने की भी शपथ दिलाई गई स्वच्छता कार्यक्रम को नई दिशा देने के लिए प्रत्येक शपथ कर्ता को अन्य 100 व्यक्तियों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगरनिगम टीम के अतिरिक्त विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह सहित कालेज के अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।

Back to top button