अयोध्या : राहुल गांधी की सदस्यता खत्म के विरोध में कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह

अयोध्या। केरल के वायनाड सीट से लोकसभा सांसद, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, शीर्ष नेता व राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की सदस्यता द्वेष पूर्ण राजनीति के तहत समाप्त करने के विरोध में कांग्रेसियों ने सिविल लाइन क्षेत्र स्थित गांधी पार्क में सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित कर विरोध किया।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य राजेंद्र सिंह ने कहा राहुल गांधी द्वारा सामान्य रूप से किसी मोदी के विषय में संकेत दिया गया था ना कि याचिकाकर्ता गुजरात के विधायक पूर्णेश मोदी के बारे में, लेकिन मोदी नाम से सभी मोदी एक होकर किसी एक विशेष मोदी के इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दाखिल करवाकर आगामी चुनाव से उनको वंचित करने का प्रयास किया गया है , जनता व अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार के नेतृत्व की इस साजिस भरे रवैये को बखूबी जान चुके हैं और आगामी चुनाव में एकमत होकर तानाशाही सरकार के तानाशाही रवैया को निश्चित करारा जवाब देंगे।

कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा लोकतंत्र की स्थापना के उद्देश्य से राहुल गांधी द्वारा चलाए गए अभियान भारत जोड़ो यात्रा व अडानी पर हमले के चलते आगामी चुनाव में राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता को देख केंद्र सरकार द्वारा बौखलाहट में साजिस के तहत आगामी चुनाव से राहुल गांधी को दूर करने के उद्देश्य से इस तरह का कार्य किया गया है जिसको विपक्ष के साथ-साथ संपूर्ण जनता भी समझ चुकी है और इसका खामियाजा आगामी चुनाव में केंद्र सरकार को अवश्य भुगतना पड़ेगा।

वहीं पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा केंद्र सरकार पर आरोप लगाया गया प्रधानमंत्री के दो चहेतों अंबानी और अडानी पर संसद में राहुल गांधी द्वारा हमले के प्रतिकार के रूप में जिसमें गरीबों और मजदूरों की आवाज को उठाने का कार्य उनके द्वारा किया गया था की आवाज दबाने के उद्देश्य से सजिशन मुकदमा लिखवा कर संसद सदस्यता भी खत्म करने का कार्य किया गया है जो अब किसी से छिपा नहीं है आगामी चुनाव में जनता इसका जवाब बखूबी देगी।

सत्याग्रह में कांग्रेस कमेटी के प्रमुख मौजूद लोगों में पूर्व जिलाध्यक्ष वह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, उग्रसेन मिश्रा, अनिल सिंह जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें