अयोध्या : महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

अयोध्या । राम कथा पार्क में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ मंडलायुक्त गौरव दयाल द्वारा महापौर गिरीश पति त्रिपाठी को शपथ दिलाई गई शपथ ग्रहण समारोह में स्थिति तब बिगड़ती हुई दिखाई पड़ी जब नगर आयुक्त विशाल सिंह द्वारा वितरित किए गए कार्ड में तय समय 6 बजे शांय सभी संत व गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये और अधिकारी तय समय से लगभग डेढ़ घंटे बाद पंहुचे।

कार्ड में निर्धारित समयानुसार सांसद लल्लू सिंह, नगरविधायक वेदप्रकाश गुप्ता व बीकापुर विधायक अमित सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और घंटों इंतजार करने के बाद अधिकारीगण जिसमें नगर आयुक्त विशाल सिंह डीएम नीतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी निर्धारित समय से काफी देर के बाद भी नहीं पहुंचे जिसके पश्चात बीच-बीच में घोषणा की जाती रही कि अधिकारियों के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही शपथ ग्रहण समारोह शुरू कर दिया जाएगा ।

काफी देर इंतजार करने के बाद जब अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंची तो सांसद लल्लू सिंह जी द्वारा व्यस्तता बताते हुए कार्यक्रम स्थल को छोड़ दिया गया और उठ कर चले गए सांसद लल्लू सिंह के कार्यक्रम स्थल छोड़ते हैं 50 वों की संख्या में मौजूद संत भी कार्यक्रम स्थल छोड़कर चले गए, स्थिति और बिगड़ गई जब निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय कार्यक्रम स्थल पर पहुंची तू मंच पर अपना स्थान ना पाकर कार्यक्रम स्थल से वापस चली गई आनन-फानन में अधिकारियों के द्वारा निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के लिए अलग से कुर्ती मंगवा कर लगवाई गई लेकिन हड़बड़ाहट में ऋषिकेश उपाध्याय की नाम पट्टिका उल्टी लगा दी गई और इसी क्रम में पार्षदों के शपथ ग्रहण का समय आते आते कार्यक्रम स्थल लगभग खाली हो चुका था।

उहापोह की स्थिति के चलते मौसम के बदले मिजाज ने कार्यक्रम स्थल पर लगी पंडाल कुछ तहस-नहस कर दिया आंधी आने से पंडाल गिर चुके थे,कुर्सियां इधर-उधर बिखर चुकी थीं। बताते चलें नगर आयुक्त विशाल सिंह द्वारा वितरित कार्ड में कार्यक्रम का समय 6 बजे निर्धारित किया गया था, जबकि कार्यक्रम की शुरुआत 7:35 पर हुई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने लोगों को भरोसा दिलाया जल कर व गृह की समस्या से निपटारे के लिए मोहल्ले मोहल्ले कैंप लगाया जाएगा जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें