अयोध्या : सातवें दीपोत्सव की तैयारियां हुईं तेज,झांकिया बनना शुरू- जिलाधिकारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

अयोध्या। सातवें दीपोत्सव की तैयारी आज से शुरू हो चुकी है जिसमें झांकियों का बनना शामिल है आगामी 5 दिनों के अंदर झांकियां तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं उपरोक्त बातें जिलाधिकारी नीतीश कुमार द्वारा मीडिया को बताई गई उन्होंने बताया झांकियों की तैयारी के लिए अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल व उपनिदेशक सूचना विभाग डॉ मुरलीधर सिंह को निर्देशित किया गया है।

इस कार्य में परिवहन विभाग के आरटीओ आरपी सिंह, संदीप संदीप चौधरी,डीके सिंह विशेष भूमिका निभा रहे हैं। परिवहन प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या से 11 ट्रैकों की झांकियां निकलेंगी जिसका शुभारंभ आज से हो चुका है जिसमें पुत्रेष्ठ यज्ञ एवं सबको सुरक्षा,भयमुक्त समाज, गुरुकुल शिक्षा, बच्चों का अधिकार,बेसिक शिक्षा, राम सीता विवाह एवं बेटियों के विवाह हेतु सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था,अहिल्या उद्धार एवं मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, 1090 व 1076 की सुविधा, रामेश्वरम सेतु एवं उत्तर प्रदेश में पुलों का निर्माण, विमान एवं प्रौद्योगिकी, केवट प्रसंग एवं समाज कल्याण, राम दरबार, सबरी राम मिलन एवं महिला कल्याण, लंका दहन एवं अपराधियों एवं भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान की झांकियां शामिल होगी।

जिलाधिकारी द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए 9 नवंबर से 12 नवंबर तक के लिए मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दिया गया है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव को राम कथा पार्क अयोध्या के संपूर्ण कार्य का प्रभारी बनाया गया है मिले क्षेत्र में शैलेंद्र कुमार मिश्र मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर शाहिद सतीश कुमार त्रिपाठी मुख्य राजेश अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन तथा महेंद्र कुमार सिंह अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडे एडीएम वित्त एवं राजस्व सुल्तानपुर तथा उपनिदेशक सूचना को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सोफी गई है इसी के साथ यूपी जिला मजिस्ट्रेट अंबेडकर नगर सहित पांच दर्जन से अधिक जिला मजिस्ट्रेट को मेले का प्रभारी बनाया गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें