अयोध्या : राम लला के स्वागत को तैयार हो रहा रामजन्मभूमि

अयोध्या। निर्माणाधीन रामजन्मभूमि का कार्य प्रगति पर है इसी वर्ष माह दिसंबर के मध्य नगर में निर्माणाधीन रामपथ भक्ति पथ व रामजन्मभूमि पथ का निर्माण भी पूरा करने के निर्देश शासन स्तर से निर्गत किये जा चुके हैं जिसपर अमल शुरू कर दिया गया है नगर में विभिन्न पथों के निर्माण कार्य में तेजी साफ़ देखने को मिल रही है दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए श्रीराम एयरपोर्ट को माह अक्टूबर तक शुरू करने की योजना है भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की अनुमानित तिथि 17 से 22 जनवरी के बीच सुनिश्चित है प्राण प्रतिष्ठा में काशी के विद्वानों के सम्मिलित होने की चर्चा जोरों पर है काशी के विद्वानों का प्रोत्साहन कांची के शंकराचार्य विजेंद्र सरस्वती ने किया प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लगभग एक सप्ताह तक हवन पूजन का कार्यक्रम इन्हीं काशी के विद्वानों द्वारा होने की संभावना पर सबकी निगाहें टिकी हैं ऐसा माना जा रहा है प्राण प्रतिष्ठा किसी संत के हाथों संपन्न होगी जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे।

रामपथ पर स्थित सभी भवनों व दुकानों को एक आकार व रंग देने की तैयारी की शुरुवात हो चुकी है प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर शीर्ष संत कथा व्यास रामभद्राचार्य भक्तमहाल मंदिर में 14 से 22 जनवरी के बीच रामकथा प्रवचन प्रस्तावित है एक दिग्गज संत नेपाली बाबा की अध्यक्षता में प्रस्तावित राम नाम जप महायज्ञ भी इस उत्सव को एक नया आयाम देगा।

स्वामी आत्मानंद (नेपाली बाबा ) अपने नारायणधाम में 21 हजार भक्तों द्वारा 10 दिनों तक हवन में आहूति देने की बात कही साथ ही प्राणप्रतिष्ठा के दिन एक लाख रामभक्तों को भोजन कराने की व्यवस्था बताई। एक तरफ अयोध्या जहाँ आध्यात्मिक रूप से रामलला के स्वागत को तैयार की जा रही है वहीँ दूसरी तरफ भौतिक रूप से भी रामभक्तों के स्वागत को तैयारी जोरों पर चल रही हो जिसमे पर्यावरण की सुरक्षा को भी प्राथमिकता साफ़ झलक रही है रमभक्तो को अयोध्या दर्शन हेतु इलेक्ट्रिक वाहनों की व्यवस्था है वहीँ शहर के बाहरी किनारों पर निर्मित छः प्रवेश द्वारों पर होटल व रेस्टोरेंट बनाकर श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्क कर इलेक्ट्रिक वेहिकल से दर्शन की भी व्यवस्था है जिससे शहर में ट्रैफिक के दबाव को रोका जा सके।

प्राणप्रतिष्ठा अवसर पर देश विदेश से लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के आगमन का कयास लगाया जा रहा है जिनको ठहरने के लिए होटल्स के अतिरिक्त शहर में होमस्टे योजना के तहत नगर स्थित भवनों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है।  

रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास नें बताया मंदिर का निर्माण तीन तलों में हो रहा है फ़िलहाल प्रथम तल लगभग बनकर तैयार हो चुका है कार्य प्रगति पर है फ़िलहाल प्राणप्रतिष्ठा के मद्देनजर अयोध्या में उत्साह का माहौल है हर जुबान पर सन 1990 का कारसेवकों पर गोलीकांड इस उत्सव में चर्चा का विषय बन चुका है आमजन भाजपा सरकार द्वारा 1990 की घटना के सापेक्ष सनातनियों को तोहफा मान रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें