अयोध्या : बेटे ने मां-बाप को उतरा मौत के घाट, सोते वक्त फावड़े से किया ताबड़तोड़ वार

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

अयोध्या । बुधवार रात पत्नी से नाराज पति ने सोते हुए अपने पिता और मां को फावड़े से काट दिया। वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। परिवार के मुताबिक, पूरा विवाद करवाचौथ की पूजा को लेकर हुआ।

दरअसल, आरोपी पूजा के वक्त घर पर नहीं था। वह पत्नी के फोन करने के बाद भी टाइम पर नहीं आया। इससे पत्नी नाराज हो गई और अकेले ही पूजा कर ली। जब वह घर आया तो उसका पत्नी से झगड़ा हो गया। इस दौरान मां और पिता ने पत्नी का साथ दिया। इसलिए वो नाराज हो गया। उस वक्त तो घर से निकल गया। मगर, आध रात को दोबारा घर लौटा और वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरी घटना इनायतनगर इलाके के सागर पट्टी पंधिला गांव की है। यहां बालेंद्र मणि तिवारी पत्नी प्रतिमा, बेटी-बेटे और माता-पिता के साथ रहता है। भाई परवेज तिवारी भी यहीं रहता है। परवेज ने बताया कि बुधवार को करवाचौथ था। भाभी ने व्रत रखा था। 8.30 बजे पूजा होनी थी। भाई बालेंद्र घर पर नहीं थे। वो पान की गुमटी पर थे। भाभी ने उन्हें फोन किया। घर आने और पूजा में शामिल होने के लिए कहा। जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे आने में देर हो जाएगी। 11 बजे से पहले नहीं आ पाऊंगा।

इसके बाद भाभी ने पूजा कर ली। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बालेंद्र घर लौट आया। जब उसको पता चला कि भाभी ने उसके बिना ही पूजा कर ली है, तो वह नाराज हो गया। इसके झगड़ा शुरू हो गया। उसने प्रतिमा को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच 10 साल का बेटा रुद्रांक्ष तिवारी अपने दादा को बुला लाया। परवेज ने बताया कि त्योहार पर घर में झगड़ा होने पर पिता राजमणि तिवारी और मां सरोज कुमारी ने बीच बचाव का प्रयास किया। बालेंद्र का माता-पिता से भी झगड़ा हो गया। पिता ने नाराज होकर कहा कि तुम नशा करके आ जाते हैं। त्योहार पर घर का माहौल खराब कर रहे हो। इसके बाद वो गुस्से में कहीं चला गया। इसके बाद घर के बरामदे में पिता राजमणि और मां सरोज बिस्तर लगाकर लेट गए। जबकि मैं, भाभी, भतीजी और भतीजा घर के अंदर सोने चले गए।

परवेज ने बताया कि रात में करीब 11:30 बजे बालेंद्र एक फावड़ा लेकर घर पहुंचा। इसके बाद बरामदे में सोए पिता और मां पर फावड़ा से वार करना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर घर के लोग जब तक बाहर निकलते तब तक माता-पिता लहूलुहान हो चुके थे। 16 साल की भतीजी सबसे पहले बाहर आई। उनके शोर मचा दिया, लेकिन तब तक भाई बालेंद्र भाग गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीण जुट गए। इसके बाद आनन-फानन में मां-बाप को इलाज के लिए सीएचसी हैरिंगटनगंज ले गए। हालत गंभीर देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मां-पिता को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी आशीष निगम, इनायत नगर थानाध्यक्ष ब्रह्मदत्त पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। SSP राजकरण नैय्यर ने बताया, “डबल मर्डर की दुखद घटना हुई है। आरोप बेटा ही बताया जा रहा है। उसको गांव के बाहर एक बाग से पकड़ा गया है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें