अयोध्या : अस्पताल प्रशासन ने जारी किया तुगलकी आदेश बना चर्चा का विषय

अयोध्या। जिलाअस्पतालके सीएमएस द्वारा पत्रकारों के संबंध में तुगलकी फरमान जारी किया गया है जिसमें पत्रकारों को ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड में उनके न बैठने संबंधी आदेश सलाह के रूप में सीएमएस जिलाचिकित्सालय डॉ सीवीएन त्रिपाठी द्वारा निर्गत कर दीवालों पर चस्पा करवाये गये हैं मीडिया में खबर फैलते ही चारो तरफ अस्पताल प्रशासन द्वारा निर्गत आदेश समाजसेवियों सहित लोकल जनप्रतिनिधियों के बीच चर्चा का बन गया औऱ उनके द्वारा कहा गया भ्रस्टाचार को उजागर करने वाले चौथे स्तंभ के सापेक्ष इस प्रकार का तुगलकी फरमान महज भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास है।

समाजवादी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राजपाल नें इसे तानाशाहीपूर्ण कदम बताया है जिससे भ्रष्टाचार को छिपाया जा सके और जनता के समक्ष सच को छिपाने का प्रयास किया गया है राजपाल ने इस तुगलकी आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की है! रिकाबगंज वार्ड से पार्षद उमेश यादव कहते हैं पत्रकारों के बैठने पर रोक संबंधी आदेश अस्पताल परिसर में भ्रष्टाचार बढ़ाने का एक माध्यम बनाया जा रहा है,जनपद के उच्च अधिकारियों से अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी इस आदेश को तत्काल वापस कराने की मांग किया तथा भ्रष्टाचार में लिप्त अस्पताल के डॉक्टरों कर्मचारियों की जांच कराकर कठोर कार्यवाई की मांग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें