अयोध्या : धर्म स्थल पर निर्माण में अनियमितता बरतने पर भड़के ग्रामीण, रोका गया निर्माण कार्य 

     

अयोध्या।  मंगलवार को जिले में एक धर्मस्थल पर हो रहे निर्माण में बड़ी अनियमितता सामने आने के बाद ग्रामीण भड़क उठे। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके से ही जनप्रतिनिधियों व संबंधित विभागीय आधिकारियों को सूचना देकर काम रुकवा दिया।सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधियों व संबंधित विभागीय अधिकारियों के पहुंचने के बाद निरीक्षण के दौरान मिली शिकायते सही पाई गई।जनप्रतिनिधियों के सख्त रुख के बाद फिलहाल अधिकारियों ने इस मामले में जल्द ही जांच करा के कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।                  

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के पूरा ब्लॉक की मडना ग्राम सभा का है।यहां मंगलवार की सुबह मरी माता के चौरा पर सड़क निर्माण कार्य में पुलिया की ढलाई हो रही थी।सूत्रों की माने तो इन निर्माण कार्यों में अनियमितता को लेकर पूर्व में भी उच्चाधिकारियों से शिकायतें की जा चुकी है।इसके बाद मंगलवार की सुबह इन निर्माण कार्यों में घोर अनियमितता की शिकायतों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश एक बार फिर भड़क उठा।निर्माण कार्य में पीली ईंटें, पतली सरिया और अन्य घटिया सामग्रियों का प्रयोग किए जाने के साथ ही बगैर किसी विभागीय अधिकारी की निगरानी में लिंटर डाले जाने की शिकायत को लेकर स्थानीय ग्रामीण निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच गए और निर्माण कार्यों को रुकवा कर मौके से ही जनप्रतिनिधियों के साथ संबंधित विभागीय  अधिकारियों को भी फोन कर निर्माण कार्यों में अनियमितता के साथ निर्माण कार्य रुकवा दिये जाने की भी सूचना दे दी।

इस सूचना पर पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह सहित कई ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जब मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली तो शिकायतें सही पाई गई। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने इन्हीं शिकायतों को लेकर सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को भी फोन कर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।ग्रामीणों की आपत्ति पर सदर विधायक श्री गुप्ता ने तत्काल संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को फोन कर मौके पर पहुंचने और शिकायतों की जांच करा कर निर्माण कार्य रुकवाने का आदेश दिया। 

इस पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वह भी शिकायतों से संतुष्ट नजर आए। इन सबके बीच सबसे हास्यास्पद बात यह रही कि विभाग के अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि अनियमितता को लेकर निर्माण कार्य रोक दिया गया था लेकिन निर्माण कार्य जबरन फिर से शुरू करा दिया गया।वहीं इस मामले में पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ने भी अधिकारियों से इन शिकायतों पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई जिस पर अधिकारियों ने सप्ताह भर के अंदर मामले की जांच कराने और कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।इन सबके बीच निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत के साथ ही निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार पर भी गंभीर आरोप लगे हैं।

मौके पर अनियमितता की शिकायत कर रहे हैं लोगों के मुताबिक संबंधित ठेकेदार का न केवल कई जिलों के माफियाओं से संबंध है बल्कि संबंधित ठेकेदार को ऐसे माफियाओं का संरक्षण भी प्राप्त है।इसी की वजह से विभागीय अधिकारियों से भी संबंधित ठेकेदार की सधी हुई सांठगांठ है जिसके बल पर विभाग में ठेकेदार का अच्छा खासा रसूख चलता है।इसी रसूख के कारण न केवल निर्माण कार्यों में घटिया सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है बल्कि अधिकारियों से मिलीभगत करके शिकायतें और आपत्तियों के बावजूद भुगतान भी करा लिया जाता है।शिकायतें सामने आने के बाद पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है और इस पार्टी की सरकार में अपराधियों के रसूख का कोई मायने नहीं है।उन्होंने बताया कि प्रकरण आम जनमानस की शिकायतों और भ्रष्टाचार से जुड़ा है।इसकी उच्च स्तरीय जांच को लेकर यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करनी पड़ी तो की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें