अयोध्या : रामपथ निर्माण में ठेकेदार की कार्यशैली से पानी की आपूर्ति बंद

अयोध्या। निर्माणाधीन रामपथ पर धीमी गति से कार्य से जहां एक तरफ जनता में भारी आक्रोश है वहीं दूसरी तरफ ठेकेदार की लापरवाही के चलते पानी सप्लाई की पाइपों के कट जाने से बल्लाहता सहित नगर में कई मुहल्लों के लोग विगत कई दिनों से बूंद बूंद पानी को मोहताज हो चुके हैं, माह जनवरी के पूर्व निर्माण को पूरा करने का अल्टीमेटम वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों सहित ठेकेदार को भी कहीं न कहीं विचलित तो कर ही रहा है वहीं दूसरी तरफ हड़बड़ाहट में बेतरतीबी से बिना किसी मानक को पूरा किये कार्य पूरा करने को मजबूर से नजर आते हैं और यही कारण बनता है जनता के आक्रोश का।

भाजपा के कुछ नेताओं का कहना है, ठेकेदार की मनमानी के चलते जहां एक तरफ किसी की बात न सुनने से जनता में आक्रोश है, वहीं कई दिनों से पानी सप्लाई बाधित होने से जनता में रोष भी। एक भाजपा नेता ने बताया रामपथ निर्माण का कार्य एक बड़े सपा नेता के रिश्तेदार को मिलने की वजह से जानबूझकर सही ढंग से कार्य को संपादित कराने में हीलाहवाली बरती जा रही है।

जिससे भाजपा की छवि खराब हो। शायद इसी बेतरतीब कार्य से आज कंधारी बाजार वार्ड में निगम कर्मचारियों से मुहल्ले के लोगों द्वारा मारपीट की गई। फिलहाल कारण कुछ भी हो परंतु अशिकारियों व ठेकेदार के मुंह पर जबाब देने के सापेक्ष चुप्पी ही नजर आ रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें