अयोध्या : बिना विकास के ही निगम वसूलता है टैक्स, अबकी होगी सपा की जीत

अयोध्या। कौशलपुरी वार्ड से सपा प्रत्याशी के रूप में धर्मवीर द्वारा जनसंपर्क कर जनता के बीच जनसमर्थन मांगा गया,धर्मवीर ने कहा विजई होने के बाद वार्ड में दूषित जल समस्या जलभराव,जल निकासी आदि की समस्याओं से उनके द्वारा निजात दिलाने का कार्य किया जाएगा। कौशलपुरी वार्ड नगर निगम क्षेत्र से पहली बार शामिल हुआ है इसके पूर्व कौशलपुरी क्षेत्र खोजन पुर ग्राम सभा अंतर्गत पड़ता था, 41 ग्रामसभाओं के नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने के बाद कौशलपुरी वार्ड से सपा प्रत्याशी धर्मवीर को तत्कालीन प्रधान शंकर अजीत यादव का वर्धस्थ प्राप्त है, बताते चलें नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने के पूर्व कौशलपुरी क्षेत्र पर विगत लगभग 40 वर्षों से शंकरजीत का परिवार ग्राम प्रधान के रूप में खोजनपुर ग्राम सभा की सेवा कर रहा है।

कौशलपुरी वार्ड का नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने के बाद पहला चुनाव है,चूंकि कौशलपुरी वार्ड सीट सुरक्षित सीट होने के कारण ग्राम प्रधान शंकरजीत यादव इस बार चुनावी मैदान में नहीं हैं और अपना समर्थन अपने सपा प्रत्याशी धर्मवीर को पूर्ण रूप से दे रहे हैं भास्कर प्रसिद्ध से बात करते हुये यह पूछे जाने पर कि भाजपा की आंधी में किन दावों व मुद्दों के तहत उनके द्वारा अपने प्रत्याशी धर्मवीर के पक्ष में जन समर्थन मांगा जा रहा है तो उनके द्वारा बताया गया किसी भी प्रकार की भाजपा की आंधी नहीं है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के द्वारा भाजपा की आंधी बता कर जनता से वोट मांगने का कार्य किया जा रहा है उनके द्वारा बताया गया यदि उनका प्रत्याशी विजई होता है तो अर्ध निर्मित सीवर लाइनों का निर्माण पूर्ण कराया जाएगा दूषित पेयजल समस्या क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाई जाएगी जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया वार्ड में जलभराव की समस्या काफी पुरानी है सीवर लाइनों के निर्माण को पूर्ण करा कर उनकी साफ सफाई करा कर क्षेत्र को जलभराव से मुक्त कराया जाएगा शंकर जीत यादव ने कहा लगभग 40 साल से प्रधान रहते हुए उन्होंने प्रधान के रूप में नहीं बल्कि क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों के बेटे के रूप में कार्य किया है सबका सम्मान किया है जनता इस चुनाव में उनके प्रत्याशी धर्मवीर को वोट करके उनका सम्मान बचाएगी और विजय दिलाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें