विवेक आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज में आयुर्विद्यारंभ महोत्सव का हुआ समापन


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।
विवेक काॅलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेज एण्ड हाॅस्पिटल, बिजनौर में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार बी0ए0एम0एस0 प्रथम र्वा (2022-23) में प्रवेश लेने वाले नव आगंतुक छात्र/छात्राओं के लिये टैन्सिशनल करीकुलम (आयुर्विद्यारंभ) महोत्सव का समापन भगवान धन्वतंरी के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि के रूप में काॅलेज के चैयरमेन अमित गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धमेन्द्र अग्रवाल, डाॅ राजीव चैधरी, प्राचार्य वैद्य संदीप अग्रवाल ने किया। काॅलेज के तृतीय ,चतुर्थ वर्ष की छात्राओं के द्वारा धन्वंतरी वंदना का गायन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य, आयुर्वेद के प्रचार प्रसार व उपयोगिता के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की गई एवं काॅलेज के चैयरमेर अमित गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा नव आगंतुक छात्र/छात्राओं में एक उत्साह का सृजन हुआ, एवं भविष्य में श्रेष्ठ चिकित्सक बनकर समाज को, आयुर्वेद को एक नये आयाम तक पहुँचाने के लिये भी प्रेरणा मिली।
इस कार्यक्रम में एन0सी0आई0एस0एम नई दिल्ली के द्वारा दिये गये लगभग 11 प्रकार के कार्यक्रम जैसे कि उद्घाटन समारोह,काॅलेज परिसर के बारे में जानकारी , विभिन्न विषयों में आरिएटेंसन कक्षायें,कार्यालय के कार्यपद्धति के बारे में प्रदर्शन, मोटिवेशनल लेक्चर, संस्कृत की कक्षायें, कम्प्यूटर स्किल,बेसिक लाईफ सर्पोट, पर्सनेालिटी डैबलपमैंट तथा छात्र के लक्ष्य स्थिर करने की विभिन्न उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
काॅलेज के प्राचार्य वैद्य संदीप अग्रवाल ने बताया कि छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए काॅलेज प्रत्येक पल प्रतिबद्ध है। चैयरमेन श्री गोयल ने छात्रों को आयुर्वेद में भविष्य की उज्जवल संभावनाओं की विस्तार पूर्वक व्याख्या की। उन्होंने बताया कि आज के समय में आयुर्वेद विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रहा है।
कार्यक्रम के मंच का संचालन डा0 संतोष गुप्ता ने किया, कार्यक्रम की आयोजन समिति डाॅ0 देवाशीष, डाॅ0 आधार ,डाॅ नृपेन्द्र, डाॅ0 राजीव की अहम भूमिका रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुर्वेद काॅलेज के मीडिया प्रभारी डा0 शम्भु पटेल, डाॅ0 सुजीत कुमार, स्वागत समिति डाॅ0 प्रज्ञा, सुनीता, डाॅ0 नितिन का विशेष योगदान रहा। सभी नव आगंतुक छात्र/छात्राओं को प्रबन्धक समिति द्वारा काॅलेज के सभी शिक्षकों के साथ परिचय कराया गया, तथा छात्र व छात्राओं को काॅलेज के शिक्षक मेंटर के रूप मेें आबंटित किये गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें