बीकॉम की छात्रा की गला दबाकर हत्या

भास्कर समाचार सेवा छतारी। क्षेत्र के गांव कनैनी में बीकॉम की छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। छात्रा का शव घर के पीछे गली में पड़ा मिला है। छात्रा के गले पर चोट के निशान व मुंह खून बहता मिला है।
गांव कनैनी निवासी विनोद की पुत्री शीतल 19 वर्ष अतरौली बीकॉम में पढ़ती थी। शनिवार की सुबह उसका शव घर के पीछे गली में पड़ा मिला है। सूचना पर सीओ डिबाई भास्कर मिश्रा, थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की है। पुलिस कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुटी है। सीओ डिबाई भास्कर मिश्रा ने बताया प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। जांच पड़ताल की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।