हॉट सिटी में अवैध कॉलोनियों पर अब चलेगा बाबा का बुलडोजर

सोशल मीडिया पर वायरल हुई अवैध कॉलोनियों की सूची

भू माफियाओं में मचा हड़कंप,
जीडीए द्वारा बुलडोजर चलाने की बड़ी तैयारी

गाजियाबाद से वैभव शर्मा के साथ मुरादनगर से जितेंद्र कुंडू की रिपोर्ट:

-दैनिक भास्कर डिजिटल सर्विस-

गाजियाबाद/मुरादनगर।हॉटसिटी में जीडीए द्वारा घोषित अवैध कॉलोनियों पर बाबा का बुलडोजर चलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में जीडीए द्वारा घोषित तीन दर्जन से भी अधिक अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है ,जीडीए प्रशासन द्वारा तैयार की गई यह सूची सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है ,जिसके चलते भू माफियाओं और कॉलोनाइजरो में हड़कंप मच गया है । इन अवैध कॉलोनियों में मकान प्लॉट खरीदने वाले लोगों में दहशत का माहौल है,हालांकि जीडीए बार-बार आम जनता से आग्रह करता रहा है कि इन गैर कानूनी विकसित व अविकसित कॉलोनियों में किसी भी प्रकार की संपत्ति का क्रय विक्रय न करें ,इन्हें किसी भी समय ध्वस्त किया जा सकता है। खास बात यह है कि दिल्ली मेरठ रोड स्थित मुरादनगर इलाके में सैकड़ों बीघा जमीन पर इस समय भूमाफिया बड़े पैमाने पर प्लॉटिंग कर रहे हैं ,यही नहीं संपत्ति के कम दामों से प्रेरित होकर निवेशकों ने यहां बड़े पैमाने पर मोटा लाभ कमाने के लिए अपना पैसा फसा दिया है।

आम जनता की जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर जीडीए द्वारा घोषित सूची को हम अपने पाठकों के लिए ज्यों का त्यों यहां प्रकाशित कर रहे हैं। इस संबंध में जीडीए सचिव बृजेश कुमार का कहना है कि अवैध कॉलोनियों में कोई भी व्यक्ति निवेश ना करें ,कानून के तहत किसी भी समय इन कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा सकता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि गैर कानूनी ढंग से जो लोग ऐसी कॉलोनियों को विकसित कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्राधिकरण सख्त से सख्त कार्यवाही करने जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें