पियक्कड़ों के लिए बुरी खबर : यूपी में कल से 400 रुपये तक महंगी मिलेगी शराब, जानिये यहां देखें नई रेट लिस्ट

लखनऊ. लॉकडाउन के कारण भारी पड़ रही अर्थव्यवस्था की मार से उबरने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में शराब की बिक्री की अनुमति दे दी है। केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइन में भी शराब की बिक्री की अनुमति मिलने के बाद राज्यों में इसके दाम बढ़ाने को लेकर होड़ लग गई है। दिल्ली में शराब पर कोरोना टैक्स लगाए जाने के बाद अब यूपी में भी शराब पर कोरोना टैक्स लागू किया गया है। वहीं 11 मई से शराब की बढ़ी हुई दरें राज्य में लागू हो रही हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसके दाम में भारी बढ़ोतरी की घोषणा भी की थी। इसके तहत 500 एमएल से अधिक की बोतल खरीद पर 400 रुपये की वृद्धि की गई है। इसी तरह 65-70 रुपये में बिकने वाली शराब की बोतल में पांच-पांच रुपये की वृद्धि की गई है।

क्या है नई रेट लिस्ट

  • राज्य में देसी शराब पर पांच रुपये की वृद्धि की गई है। अब 65 रुपये की बोतल 70 रुपये में जबकि 75 वाली 80 रुपये में मिलेगी।
  • विदेशी मदिरा की इकॉनमी और मीडियम क्लास में 180 मिलीलीटर (एमएल) तक 10 रुपये की वृद्धि।
  • 180 से 500 एमएल तक 20 रुपये और 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 30 रुपये की वृद्धि।
  • रेगुलर और प्रीमियम श्रेणी में 180 एमएल तक 20 रुपये, 180 से 500 तक 30 रुपये और 500 एमएल से अधिक पर 50 रुपये की वृद्धि।
  • आयातित शराब की 180 एमएल तक की बोतल पर 100 रुपये की वृद्धि।
  • आयातित शराब की 500 एमएल तक 200 और 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 400 रुपये की वृद्धि।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें