होटल में मृत मिला बागपत का युवक, सुसाइड नोट मिला

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। बागपत का युवक आबूलेन स्थित एक होटल में मृत पाया गया। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। मौके पर सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बागपत निवासी नरेश कुमार रविवार रात्रि आबूलेन स्थित करनैल में होटल में ठहरा था। वह कमरा नम्बर 104 में रूका हुआ था। सोमवार दोपहर चेकआउट के लिए होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आयी। दो बजे के आस-पास होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, दरवाजा खटखटाया, तब भी कमरे के अंदर खामोशी छायी रही। फोन मिलाया तो वह भी रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद मास्टर चाबी से गेट खोला गया तो नरेश का शव बेड पर पड़ा हुआ मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। नाक से खून बह रहा था। सम्भवत: नरेश ने जहर खाकर आत्महत्या की है। पुलिस को पास में ही सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।