बहराइच : कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस मनाया गया

बहराइच । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस विधानसभा नानपारा के बाबागंज में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कांग्रेस पार्टी नानपारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर ए एम सिद्दीकी की अगवाई में कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो कांग्रेसी इकट्ठा हुए।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी बद्री सिंह ने किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी नानपारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर ए एम सिद्दीकी ने कहा कि भारत को अंग्रेजों के गुलामी से आजाद कराने में कांग्रेस पार्टी ने बहुत बड़ी आहुति दी है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को देश को आजाद कराने में एक संगठन की जरूरत महसूस हुई तो इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने सन 1885 में कांग्रेस पार्टी की स्थापना की और इसी के नेतृत्व में देश के आजादी की लड़ाई हमारे महापुरूषों ने लड़ी और बहुत कुर्बानियां देने के बाद हमारा देश आजाद हुआ।

तब से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी देश को बचाने के लिए अपनी जानो की कुर्बानी बराबर देती रही है। इस अवसर पर पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष बाबू खान,भावेश पाठक,प्रधान नसीम,जुगनू खान,प्रसाद इरशाद अहमद,उत्सव शर्मा,संदीप यादव,मेवा लाल, नगर अध्यक्ष रूपईडीहा इम्तियाज अहमद, रईस अहमद सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें