बहराइच : घाघरा नदी में गिरी 19 वर्षीय बालिका, जांच में जुटी एनडीआरएफ टीम

बहराइच। तहसील महसी क्षेत्र के बरवलिया निवासी विनोद कुमार की पुत्री की घाघरा नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। विनोद कुमार पुत्र बलिराम ने बताया कि मेरी पुत्री रूबी देवी उम्र करीब 19 वर्ष घर से मात्र 500 मीटर दूरी पर बह रही घाघरा नदी के तट पर हवन की राख फेंकने छोटी पुत्री नैन्शी के साथ रविवार दोपहर करीब 3 बजे घाघरा के तट पर गई थी। वहां पर राख फेंकते समय करार से पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गई । और उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री की नदी के पानी में चप्पल व चुनरी तैर रही थी जब तक निकालने की कोशिश की जा रही थी तब तक वह बहकर चली गई।

इसकी सूचना तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी राकेश कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह व थाना प्रभारी बौंडी गणनाथ प्रसाद मैं दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर विनोद कुमार व उनकी छोटी पुत्री नैंसी से पूछताछ की। एसडीएम महसी ने बताया कि देर शाम हो जाने के कारण एनडीआरएफ टीम सुबह तड़के नदी में ढूंढने के लिए लगवा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें