बहराइच: दरभंगा एक्सप्रेस मे 5 गौ वंशियों की ट्रेन मे फंसकर मौत

जरवल/बहराइच। दरभंगा से दिल्ली जा रही दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में पांच छुट्टा मवेशी फंसकर मर गए। और कई किलोमीटर तक घिसटती चली गई। जिससे इंजन से धुंआ निकलने लगा। यह देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा बिना स्टॉप के जरवल रोड स्टेशन पर ट्रेन रोक दिया। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। हालांकि मवेशियों को इंजन से निकालने के बाद ट्रेन पुनः रवाना हुई।

बताते चले लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर जरवल रोड स्टेशन के निकट चीनी मिल के पास रेलवे गेट फाटक संख्या 296 ए के पास अचानक पांच से छह की संख्या में गौ वंशीय मवेशी ट्रेन के आगे आने से सभी की ट्रेन में कटकर मौत हो गई। इंजन व बोगियों के साथ मवेशी घसीटते हुए आधा किलोमीटर से अधिक ट्रेन चली गई। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि बड़ी तेज से झटका लगा चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लिया। ट्रेन में भगदड़ मच गई ट्रेन के बाहर धुआ व मिट्टी का गर्दा दिख रहा था।

ऊपर सीट पर बैठे लोग नीचे गिरने लगे। बड़ी तेज से धुआं उठा और गंध आने लगी ट्रेन के नीचे से चिंगारी घसीटते हुए जानवर लोहे में टकराने से निकल रही थी। स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में भी भगदड़ मच गई। बिना स्टॉप के जरवल रोड स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया। स्टेशन परिसर में तमाम गिटिया छटक कर पड़ी हुई है।उधर इंजीनियरिंग विभाग के उच्च अधिकारी व कर्मचारी मरे हुए मवेशी को लाइन पर से हटवाया गया। अचानक हुई घटना से 15081 गोमती नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, 12555 गोरखधाम, 125 53 वैशाली सुपरफास्ट 15273 सत्याग्रह सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई है। स्टेशन अधीक्षक के मुताबिक गाड़ी थ्रू लाइन नंबर दो पर से जा रही थी।

यही नहीं स्टेशन मास्टर कौशलेंद्र तिवारी को गिट्टी छटकने से चोट लगी है। एसएम सुबीर कुमार ने बताया कि पांच जानवर चीनी मिल के निकट रेलवे ट्रैक पर आगे गोंडा की ओर से आ रही दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में फंसकर कट गए हैं। जिससे लाइन नंबर 12 3 4 सभी लाइनों पर आने जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई है। आधा किलोमीटर तक ट्रेन में फंसकर जानवर रगड़ते रहे। जिससे लाइन के सिग्नल के तार कई जगह खराब हो गए। सूचना पर रेलवे के उच्च अधिकारी ने पहुंचकर ट्रेन में फंसे  इंजन व बोगी फंसे हुए जानवर को आधा घंटा बाद निकल निकाल पाए। उसके बाद आवागमन बहाल हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें