बहराइच। 24 फरवरी को नगर पंचायत जरवल की होने वाली बोर्ड बैठक सभासदों के कोरम पूरा न होने की वजह से स्थगित हो गई। सूत्र बता रहे है कि इस निकाय मे कुल 13 सभासद है जिनमे भी दो गुट है।सूत्रो की माने तो एक गुट मे 6 सभासद तो दूसरे गुट मे 7 सभासद है। 24 फरवरी को 7 सभासदों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर बैठक मे भाग लेने नही पहुंचे। जब की
इस निकाय की अधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव सुबह से सभासदों के आने के इंतजार मे बैठी रही। वैसे सभासदों की आपसी गुटबंदी कस्बे के विकास कार्य को प्रभावित जरूर कर रही है जो निकाय के लिए शुभ संकेत तो नही है वैसे सभासदों की आपसी गुटबंदी की वजह क्या है फिलहाल भविष्य के गर्भ मे है।