बहराइच : दिव्यांग शिविर में 88 लोगों का परीक्षण किया

जल्द ही दिव्यांग जनों को उपकरण उपलब्ध  कराया जाएगा

नानपारा/बहराइच l तहसील सभागार में दिव्यांग शिविर का आयोजन कर 88 जरूरतमन्दों का परीक्षण किया गया। 45 दिव्यांग व 09 वरिष्ठ नागरिकों ने उपकरणों के लिए पंजीयन कराया। तथा शिविर में मौजूद विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा उनका परीक्षण भी किया गया। एडीप व राष्ट्रीय वयोश्री योजना अन्तर्गत  दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों  को सहायक उपकरण के निःशुल्क  वितरण के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ । डॉ नीरज वर्मा ने बताया कि शिविर 45 दिव्यांगों सहित 09 वरिष्ठ नागरिकों ने परीक्षण कराकर पंजीयन कराया जिसमे 45  दिव्यांगों को 88 उपकरण  उनके जरूरत के अनुसार उपकरण दिए जाएंगे। एल्मीको के डॉ नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि जरूरतमदों को 32 ट्राई सायकिल, 06 व्हीलचेयर, 38 बैशाखी, 03 सुगम्या  08 छड़ी दी जाएगी।डॉ  आदर्श आशू,  डॉ राजन कुमार,  के साथ अन्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज