बहराइच : मोहर्रम के मौके पर एक रोजा तकरीर का आयोजन

बहराइच l कैसरगंज मोहर्रम के पांचवी तारीख को एक रोजा तकरीर व नातिया शायरी का आयोजन किया गया, जिसकी सदारत पीरे तरीकत हजरत मौलाना हस्सान मियां मसौली शरीफ ने किया l पीरे तरीकत मौलाना हस्सान मियां ने अपनी तकरीर में लोगों से कहा कि दुनिया में सभी लोग हमेशा ईमानदारी करें l इंसाफ पसंद लोगों को ही पसंद करें l धोखाधड़ी से बचें व समाज के लोगों को बचाएं l समाज के लोगों को अच्छी शिक्षा के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करें l उन्होंने कहा कि मैदान ए कर्बला की जंग हमें यह नसीहत देती है कि पूरे दुनिया के लोगों को हमेशा सच्चे लोगो के साथ रहना चाहिए।

बातिल को किसी भी सूरत में पसंद नहीं करना चाहिए l एक बात कहना हक को पसंद करना यही मजहब ए इस्लाम सिखाता है l इस मौके पर दूरदराज के काफी लोगों ने शिरकत की और बरेली से चलकर आए शायरी इस्लाम साजिद रजा बरेलवी ने अपने बहुत ही अच्छे अंदाज में नातिया शायरी पेश की मुकर्रर खुसूसी नाजिम रजा मंजरी ने लोगों को संबोधित किया l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें